#हरदोई:- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान के अंतर्गत मांगे गए आवेदन#
#हरदोई:- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान के अंतर्गत मांगे गए आवेदन#
#हरदोई: उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह ने बताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमों को गति प्रदान करते हुए उद्योगों का प्रोत्साहित करने एवं इस क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार सृजित किये जाने के उददेश्य से "मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान" के अन्तर्गत प्रदेश में 01 लाख युवाओं को वित्त पोषित कर उपत योजनान्तर्गत स्वरोजगार मिशन द्वारा आगामी 10 वर्षों में 10 लाख सूक्ष्य इकाईयों की स्थापना कराना है#
#उक्त योजनान्तर्गत ऋण कम्पोजिट लोक प्रकृति का होगा। परियोजना लागत का 10 प्रतिशत टर्म लोन के रूप में अनिवार्य होगा। उक्त ऋण में भूमि का कय सम्मिलित नहीं होगा। सामान्य वर्ग हेतु 15 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 10 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति / जनजाति, दिव्यांगजन के व्यक्तियों का 10 प्रतिशत स्वयं का अंशदान जमा कराना होगा। परियोजना लागत का 500 लाख या जो भी कम हो, का 10 प्रतिशत मार्जिन मनी (सब्सिडी) के रूप में देय होगी। परियोजन लागत का 5.00 लाख या जो भी कम हो, लिये गये ऋण के शत प्रतिशत ब्याज का उपादान वित्त पोषण की तिथि से अगले 14 वर्षो तक देय होगा। ब्याज उपादान त्रैमासिक आधार पर देय होगा#
#योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक उ०प्र० का मूल निवासी होना चाहिये एवं उसकी आयु 21 से 40 वर्ष होनी चाहिये।आवेदन न्यूनतम कक्षा 8 उत्तीर्ण होना चाहिए#
#आवेदक द्वारा सरकार द्वारा संचालित प्रशिक्षण योजनाओं में प्रशिक्षण प्राप्त किया हो अथवा किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय/शैक्षणिक संस्थान से कौशल सम्बन्धित प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो#
#पूर्व में पीएम स्वनिधि योजना के अतिरिक्त राज्य अथवा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित किसी अन्य योजना में ब्याज अथवा पूँजी उपादान का लाभ प्राप्त न किया हो#
#आवेदन केवल ऑन लाइन स्वीकार किये जायेगे। ऑनलाइन आवेदन http://cmyuva.iid.org.in/की वेबसाइट पर किया जा सकता है#
#उपरोक्त के सम्बंध में प्रशिक्षित लाभार्थियों को लाभान्वित कराने के सम्बंध में कार्यशाला का आयोजन 20 दिसम्बर 2024 को प्रातः 11.00 बजे स्थान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में किया जा रहा है। जनपद से सम्बन्धित इच्छुक लाभार्थी कार्यशाला में प्रतिभाग कर सकते हैं#
No comments