Breaking News

#हरदोई:- पाली- गुटकामऊ निवासी लापता युवती की तलाश में सरगर्मी से जुटी पाली थाना पुलिस#



#हरदोई:- पाली- गुटकामऊ निवासी लापता युवती की तलाश में सरगर्मी से जुटी पाली थाना पुलिस#

#हरदोई: पाली- थाना क्षेत्र के गुटकामऊ गांव निवासी लापता 18 वर्षीय युवती की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है, पुलिस ने विभिन्न माध्यमों से सर्वसाधारण को सूचित भी किया है कि जिस किसी को युवती मिले वह प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार दुबे अथवा सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा के मोबाइल नंबर पर सूचित कर सकता है#

#पता लगाने वाले को मिलेगा ₹10000 रुपए का नगद पुरस्कार/ नीरज कुमार जादौन एसपी#

#उक्त लापता युवती का पता लगाने वाले को ₹10000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि पुलिस का सहयोग करने वालों को प्रोत्साहन देने के लिए यह घोषणा की गई है#

#पाली थाना क्षेत्र के गुटकामऊ गांव निवासी सरिता उम्र 18 वर्ष पुत्री अहिबरन 5 दिसंबर 2023 को अपने घर ग्राम गुटकामऊ से बिना बताए कहीं चली गई, इसके संबंध में युवती के पिता अहिबरन धानुक पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम गुटकामऊ द्वारा पाली थाने में लिखित तहरीर दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 445/2023 धारा 366 आईपीसी सूरज धानुक पुत्र कुंवरपाल, अतुल धानुक पुत्र नंदकिशोर, पंकज धानुक पुत्र ब्रिज किशोर निवासीगण ग्राम गुटकामऊ के खिलाफ दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार दुबे ने मंगलवार को बताया कि यदि किसी को गुमशुदा सरिता पुत्री अहिबरन निवासी ग्राम गुटकामऊ के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त होती है, तो वह उन्हें अथवा क्षेत्राधिकार शाहाबाद अनुज मिश्रा को सूचना दे सकत है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा#

No comments