#प्रयागराज:- भारत की सांस्कृति, आध्यात्मिक और एतिहासिक विरासत का प्रतीक महाकुम्भ 2025#
#प्रयागराज:- भारत की सांस्कृति, आध्यात्मिक और एतिहासिक विरासत का प्रतीक महाकुम्भ 2025#
#प्रयागराज: महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की आस्था का सागर उमड़ पड़ा है। प्रत्येक श्रद्धालु 144 वर्षों पश्चात आए इस दिव्य क्षण की साक्षी बनने का लिए उत्साहित है। इसी उत्साह के साथ आज पवित्र संगम में 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया#
#यह संख्या "न भूतो न भविष्यति" वाला आंकड़ा है। देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं का इतनी बड़ी संख्या में पुण्य त्रिवेणी में स्नान करना सनातन संस्कृति के बढ़ते प्रभाव का प्रतीक है#
#स्नान करने वाले पूज्य साधु-संत, कल्पवासी और श्रद्धालुओं पर मां गंगा, यमुना और सरस्वती की कृपा सदैव बनी रहे#
#हर-हर गंगे#
No comments