Breaking News

#हरदोई:- 23 जनवरी को अनावासीय भवनों, आरआरसी सेन्टर, अमुत सरोेबर, सामुदायिक शौचालय, वृहद गौ संरक्षण केन्द्र तथा विकास खण्ड कार्यालय भरखनी का होगा निरीक्षण/ सी0डी0ओ0#


#हरदोई:- 23 जनवरी को अनावासीय भवनों, आरआरसी सेन्टर, अमुत सरोेबर, सामुदायिक शौचालय, वृहद गौ संरक्षण केन्द्र तथा विकास खण्ड कार्यालय भरखनी का होगा निरीक्षण/ सी0डी0ओ0#

#मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने बताया है कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार अधोहस्तक्षरी द्वारा 23 जनवरी 2025 को प्रातः 10 बजे थाना सवायजपुर में अनावासीय भवनों का निरीक्षण किया जायेगा, इसके अलावा 11 बजे आरआरसी सेन्टर, अमुत सरोेबर एवं सामुदायिक शौचालय पाण्डेपुर, 12 बजे वृहद गौ संरक्षण केन्द्र अमिरता तथा 12.30 बजे विकास खण्ड कार्यालय भरखनी का निरीक्षण किया जायेगा#

#सीडीओ ने संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि निरीक्षण के दौरान अद्यावधिक सूचनाओं सहित उपस्थित रहे#

No comments