Breaking News

#हरदोई:- 26 जनवरी को होगी क्रास कन्ट्री रेस#


#हरदोई:- 26 जनवरी को होगी क्रास कन्ट्री रेस#

#हरदोई: क्रीड़ाधिकारी मंजू शर्मा ने बताया है कि जिला खेल कार्यालय द्वारा 26 जनवरी 2025 को (गणतंत्र दिवस) के शुभ अवसर परं प्रातः 7.00 बजे 05 किमी० ओपेन वर्ग की पुरूष एवं महिला वर्ग की क्रास कन्ट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम हरदोई में किया जायेगा। उक्त रेस में आयु का कोई प्रतिबन्ध नहीं है खिलाड़ी अपना नामांकन स्टेडियम में रेस प्रारम्भ होने से एक घण्टा पूर्व निःशुल्क करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय हरदोई से किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर सकते है#

No comments