Breaking News

#प्रयागराज:- में 28, 29 और 30 जनवरी को होने वाला UPP DV/PST अब 5-6 और 7 फरवरी 2025 को होगा#

#प्रयागराज:- में 28, 29 और 30 जनवरी को होने वाला UPP DV/PST अब 5-6 और 7 फरवरी 2025 को होगा#

#विशाल वस्त्रालय में हुई चोरी की वारदात, व्यापारियों में दहशत व असुरक्षा का माहौल#

#हरदोई:- कछौना- नगर के स्टेशन रोड नहर कोठी के सामने स्थित रामशंकर गुप्ता के प्रतिष्ठान विशाल वस्त्रालय व ज्वैलर्स की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की घटना को दिया अंजाम, लाखों रुपये की ज्वैलरी व लगभग 2 लाख रूपये नकदी को किया पार, अपने साथ सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गये, मौके पर एडिशनल एसपी, सीओ व थाना प्रभारी मौजूद, पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच में जुटी, चोरी की बड़ी वारदात को लेकर नगरवासियों व व्यापारियों में असुरक्षा की भावना व दहशत का माहौल#

#हरदोई: घने कोहरे के चलते शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नवीन गल्ला मंडी के पास सड़क हादसे में मामी और भांजे की मौत हो गई, जबकि मामा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मामा को इलाज के लिए सीएचसी शाहाबाद में भर्ती कराया गया है#

No comments