Breaking News

#दिल्ली:- पीएम ने 3 युद्धपोतों को देश को समर्पित किया, INS सूरत, नीलगिरी, वाघशीर नौसेना बेड़े में शामिल, 2 जंगी जहाज, एक सबमरीन नौसेना बेड़े में शामिल, पीएम मोदी ने कहा, "नौसेना के लिए आज का दिन बहुत खास है। नौसेना का गौरवशाली इतिहास रहा है। ये तीनों युद्धपोत मेड इन इंडिया हैं#


#दिल्ली:- पीएम ने 3 युद्धपोतों को देश को समर्पित किया, INS सूरत, नीलगिरी, वाघशीर नौसेना बेड़े में शामिल, 2 जंगी जहाज, एक सबमरीन नौसेना बेड़े में शामिल, पीएम मोदी ने कहा, "नौसेना के लिए आज का दिन बहुत खास है। नौसेना का गौरवशाली इतिहास रहा है। ये तीनों युद्धपोत मेड इन इंडिया हैं#

================================

#प्रयागराज:- सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रयागराज में लगाई आस्था की डुबकी, गंगा स्नान करते अखिलेश की तस्वीर हुई वायरल#

#महाकुम्भ 2025 के पहले अमृत स्नान मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खींचा ध्यान#

#सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तस्वीरें शेयर करते हुये लिखा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर माँ गंगा का लिया आशीर्वाद। जिसके बाद अखिलेश यादव की तस्वीरें तेजी से शोशलमीडिया पर वायरल होने लगी है#

================================

#हरदोई:- सड़क निर्माण में बड़ी लापरवाही से लोगों की जान पड़ी आफत में, घने कोहरे में आपस मे टकराई करीब 10 गाड़ियां, कई लोग हुए जख्मी, बिना सड़क बन्द किये निर्माणाधीन पुल पर चढ़ी एक लग्जरी कार पलटी, हुई चकनाचूर, कार में सवार कई लोग हुए घायल एक बालिका की हालत गम्भीर, कछौना कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ हरदोई मार्ग पर हुआ बड़ा सड़क हादसा, कंपनी की लापरवाही से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है#

================================

#प्रयागराज:- जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा, "मैं बहुत प्रसन्न हूं क्योंकि सभी आचार्यों में सबसे पहला शाही स्नान मेरा हुआ। सरकार की व्यवस्था से मैं बहुत प्रसन्न हूं। इतनी बड़ी भीड़ को सरकार ने नियंत्रित किया। सरकार बहुत साधुवाद की पात्र है#

===============================

#लखनऊ:– कांग्रेस अब अपने संगठनात्मक ढांचे में पिछड़ों और दलितों पर विशेष फोकस करेगी। पार्टी जातीय समीकरण और सक्रियता को संगठन में पद पाने का आधार बनाएगी। कांग्रेस पांच स्तरीय संगठन तैयार कर सियासी मैदान में उतरेगी, जिसमें करीब 70 फीसदी पदों पर पिछड़े और दलित वर्ग को जिम्मेदारी दी जाएगी। पार्टी यह संदेश देगी कि वह आरक्षण सीमा बढ़ाने की हिमायती है। जिलाध्यक्षों के चयन में भी यह फॉर्मूला प्रभावी होगा। कांग्रेस का प्राथमिक उद्देश्य जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करना रहेगा, और इस दिशा में जिलाध्यक्ष समेत अन्य पदों के दावेदारों से बातचीत भी की गई है#

#लखनऊ:– लखनऊ में मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। गलन के बीच बादलों की दस्तक से बूंदाबांदी के आसार हैं। आज सुबह घने कोहरे और गलन भरी हवाओं ने लोगों को परेशान किया। मौसम विभाग ने बताया कि कल से ठंड फिर बढ़ सकती है और बूंदाबांदी भी हो सकती है। राजधानी में मौसम में बदलाव की आहट महसूस हो रही है#

#लखनऊ:– चिनहट के पूर्व खंड विकास अधिकारी नरेंद्र बाबू को जांच में दोषी पाया गया है। उन्होंने सेवानिवृत्त होने से पहले के आखिरी 5 दिनों में 1.65 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति दी थी। जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को सौंप दी है, जिसमें नरेंद्र बाबू को दोषी ठहराया गया है#

#लखनऊ:– डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज नोएडा और ग्रेटर नोएडा के दौरे पर रहेंगे। वह सुबह 11 बजे नोएडा पहुंचेंगे, जहां चाइल्ड PGI अस्पताल में बोन मैरो ट्रांसप्लांट सुविधा का उद्घाटन करेंगे। यह सुविधा अस्पताल में रोगियों के इलाज में महत्वपूर्ण योगदान देगी#

#लखनऊ:– के थाना वजीरगंज क्षेत्र में 23 साल के युवक घनश्याम ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करके आत्महत्या कर ली। मृतक श्रावस्ती का रहने वाला था और किराए के मकान में रह रहा था। उसने फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दी। घनश्याम ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है#

#लखनऊ:– राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा ने बयान दिया कि सीएम योगी आदित्यनाथ संतों के गौरव हैं। उन्होंने कहा कि भा.ज.पा. ही पहाड़ी संस्कृति का संरक्षण कर सकती है। डॉक्टर दिनेश शर्मा ने भाजपा सरकार के कार्यों को सराहा और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य में संतों और संस्कृति को सम्मान मिला है#

#लखनऊ:– सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मायावती को उनके जन्मदिन पर एक्स (पूर्व ट्विटर) पर बधाई दी। उन्होंने लिखा, "जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं।" अखिलेश यादव ने अपनी पोस्ट के जरिए मायावती को शुभकामनाएं दी#

#इटावा:– इटावा के सदर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड के पास एक युवक पर हमले का मामला सामने आया है। आपसी कहासुनी के बाद एक पक्ष ने युवक अमन (जो कटरा बल सिंह का निवासी है) पर हमला किया। युवक ने आरोप लगाया कि दो लोगों ने उसे हथियार से हमला किया और फिर मौके से फरार हो गए। घायल युवक ने थाने जाकर पुलिस को लिखित शिकायत दी है#

#उन्नाव:– के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित कांशीराम कॉलोनी में मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने महिला पर कैंची से हमला कर दिया। कैंची के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि यह घटना एक पड़ोसी युवक से किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद घटी। युवक ने आग बबूला होकर महिला पर कैंची से हमला किया। परिजनों ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है#

#अलीगढ़:– गेस्ट हाउस में संदिग्ध कश्मीरियों की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। रिहान गेस्ट हाउस पहुंचकर पुलिस ने कमरे को खुलवाकर चेक किया। चेकिंग के दौरान 15 कश्मीरी लोग वहां मिले। इलाका पुलिस अब इन सभी के दस्तावेजों की जांच पड़ताल में जुटी है। यह घटना बन्नादेवी के अम्बोलिया गली रेलवे रोड मालगोदाम इलाके की है#

#अलीगढ़:– गौंडा पुलिस ने 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 49,500 रुपये, इलेक्ट्रॉनिक सामान, और एक बाइक बरामद की है। इन अभियुक्तों ने हाल ही में इलाके में टप्पेबाजी की थी। तीनों अभियुक्त पर करीब 16 मुकदमे दर्ज हैं और वे फरार चल रहे थे। पुलिस ने इन तीनों को बसौली कैमथल रोड से गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई अलीगढ़ के गौंडा थाना पुलिस ने की है#

#अलीगढ़ – कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक हादसा हुआ, जिसमें 100 बकरों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कोहरे के कारण आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। एक ट्रक में भरे 230 बकरों में से 100 बकरों की मौत हो गई। घायल तीनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा टप्पल थाना क्षेत्र के 49 नम्बर यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ#

#कन्नौज:– छिबरामऊ कोतवाली पुलिस ने एक चोर गिरोह के शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया है। यह शातिर आरोपी लंबे समय से फरार था और उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था। पुलिस की इस सफलता से इलाके में सुरक्षा की स्थिति को लेकर राहत मिली है#

#कन्नौज:– सीजेएम कोर्ट का वारंटी गिरफ्तार किया गया। आरोपी आशीष दो साल पुराने खाद्य अधिनियम के मामले में वारंटी था। पुलिस ने उसे सदर के नगर कोट कॉलोनी से गिरफ्तार किया। सदर कोतवाल कपिल दुबे ने वारंटी को उसके घर से दबोचा#

#कन्नौज:– बेटा होने पर अवैध तमंचे से हर्ष फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार किया गया। ऋषि यादव नामक युवक ने मकरन्द नगर स्थित मैटरनिटी हॉस्पिटल के पास फायरिंग की थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए निजी अस्पताल से पिता को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया#

#कन्नौज:– दसवें दिन कोहरे ने और भी घना रूप ले लिया, जिससे विजिबिलिटी पूरी तरह से गायब हो गई। सड़क पर वाहन लाइट जलाकर रेंगते हुए दिखाई दिए। हाईवे पर कोहरे की चादर से सन्नाटा पसरा हुआ था। आलू की फसल को इस कोहरे से नुकसान हुआ, जबकि सरसों और गेहूं की फसल को फायदा हुआ#

#कन्नौज:– बाबा हाजी शरीफ उर्स के लिए चादर भेजी गई। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चादर भेजी, जिसे लेकर कानपुर MLA मो. हसन रूमी दरगाह पहुंचे। जिलाध्यक्ष कलीम खान भी उनके साथ मौजूद रहे। चादर चढ़ाकर मुल्क में भाईचारे की दुआ मांगी गई#

#कन्नौज:– अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई। सड़कों के किनारे पड़े शव को देख परिजनों को जानकारी मिली। मृतक वृद्ध देर रात घर से खाना खाकर सोने जा रहे थे। हादसे के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। यह घटना इंदरगढ़ क्षेत्र के विसेनेपुर्वा गांव के पास हुई#

#देहरादून-– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे 38वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन को लेकर अपनी डीपी (Display Picture) में बदलाव करें। उन्होंने सभी से राष्ट्रीय खेलों की डीपी लगाने का अनुरोध किया। ये खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में आयोजित होंगे#

#देहरादून:– सरकार ने राज्य सहकारी बैंक में कंप्यूटर खरीद पर जांच बैठाई है। बैंक प्रबंधन और अधिकारियों की कार्यशैली पर शासन में शिकायत पहुंची थी। सचिव सहकारिता दिलीप जावलकर ने इस मामले में जांच का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि राज्य सहकारी बैंक के पुराने कंप्यूटर हटाकर नए कंप्यूटर खरीदे गए, लेकिन इसके लिए प्रबंध समिति और निबंधक स्तर से मंजूरी नहीं ली गई#

#देहरादून:– 38वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड के 700 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इन खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन भारतीय ओलंपिक संघ के पोर्टल पर किया गया है। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख मंगलवार को थी। उत्तराखंड में 28 जनवरी से राष्ट्रीय खेलों का आगाज होगा, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे#

#देहरादून:– उत्तराखंड- में यूसीसी (समान नागरिक संहिता) का काउंटडाउन शुरू हो गया है। आचार संहिता हटते ही यूसीसी लागू हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार, 26 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस पर बड़ा ऐलान कर सकते हैं#

#देहरादून:– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम निर्धारित है। वह जोशीमठ और गोपेश्वर में जनसभाएं करेंगे। 12 बजे जोशीमठ के चमोली टैक्सी स्टैंड पर जनसभा होगी, जबकि करीब 1:15 बजे गोपेश्वर बस स्टैंड पर जनसभा आयोजित की जाएगी। इस दौरान वह भा.ज.पा. नगर अध्यक्ष और सभासदों के लिए जनता से वोट मांगेंगे#

#संभल:– में प्रशासन ने एक बड़ी पहल की है, जिसके तहत एक हिंदू परिवार को करोड़ों की जमीन वापस दिलाई गई। प्रशासन ने 15 हजार फीट जमीन पर उनका कब्जा फिर से दिलाया। यह जमीन 1978 के दंगों के बाद एक दूसरे समुदाय के स्कूल संचालक द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर ली गई थी। दंगों के बाद डराकर परिवार को वहां से भगाया गया था। अब प्रशासन की मदद से परिवार को उनका हक मिल गया है#

#उत्तरकाशी:– उत्तराखण्ड- परिवहन निगम की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह बस जखोल से देहरादून जा रही थी और सड़क किनारे पलटी। हादसे में 5 लोग मामूली रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य यात्री सुरक्षित रहे। घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया। यह दुर्घटना आज सुबह सुनकुंडी गांव के पास हुई#

#देहरादून:– निकाय चुनाव के लिए भा.ज.पा. ने अपना संकल्प पत्र जारी किया। यह संकल्प पत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जारी किया। 11 नगर निगमों के लिए अलग-अलग संकल्प पत्र जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश स्तर पर भी एक संकल्प पत्र जारी किया गया है। आज मुख्यमंत्री धामी जोशीमठ और गोपेश्वर के दौरे पर भी रहेंगे#

#दिल्ली:– AAP नेता मनीष सिसोदिया आज जंगपुरा विधानसभा से अपना नामांकन करेंगे। वह रोड शो करके नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचेंगे। इस दौरान मनीष सिसोदिया का रोड शो जन समर्थन को दर्शाएगा#

#दिल्ली:– कांग्रेस कार्यालय का आज से नया पता होगा। अब 24 अकबर रोड की जगह 9A कोटला रोड कांग्रेस का नया कार्यालय होगा। सोनिया गांधी आज कांग्रेस के नए ऑफिस का शुभारंभ करेंगी। इस मौके पर खरगे, राहुल गांधी, और अन्य दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे#

#दिल्ली:– अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए ED (केंद्रीय जांच ब्यूरो) को मंजूरी मिल गई है। ED ने केजरीवाल को मुख्य साजिशकर्ता बताया था। इसके बाद, गृह मंत्रालय ने शराब घोटाले से जुड़े मामले में ED को मुकदमा चलाने की इजाजत दी है#

#दिल्ली:– राजधानी दिल्ली में लगातार ठंड और कोहरे का कहर जारी है। भीषण कोहरे के कारण विजिबिलिटी में भारी गिरावट आई है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री तक रहने की आशंका है। ठंड और कोहरे के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है#

No comments