Breaking News

#बरेली:- मे साधू शिवचंद गिरी की हत्या का खुलासा हो गया है। बाबा के चेले अमित गिरी ने साधू की इसलिए हत्या कर दी कही उसके गुरु नए शिष्य को मन्दिर की गद्दी न सौंप दें। अब क़ातिल अमित अरेस्ट है#


#बरेली:- मे साधू शिवचंद गिरी की हत्या का खुलासा हो गया है। बाबा के चेले अमित गिरी ने साधू की इसलिए हत्या कर दी कही उसके गुरु नए शिष्य को मन्दिर की गद्दी न सौंप दें। अब क़ातिल अमित अरेस्ट है#

__________________________________

#सहारनपुर: डीआईजी अजय साहनी ने इंस्पेक्टर नरेश कुमार को बर्खास्त कर दिया है#

__________________________________

#सरकारी काम में बाधा का इल्जाम! लेखपाल की तहरीर पर युवक गिरफ्तार#

#हरदोई: पैमाईश करने गए लेखपाल के साथ अभद्रता कर सरकारी काम में बाधा डालना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया।साण्डी थानाक्षेत्र के नीभापुर मजरा हसनापुर निवासी जदूनाथ पुत्र दिलाराम को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि जदुनाथ ने पैमाईश करने गए लेखपाल अजय कुमार के साथ गाली गलौज कर मारपीट की थी और पैमाईश भी नहीं होने दी थी इसलिए लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है#

__________________________________

#सीएम योगी दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर#

#गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर, सुभाष चंद्र नगर का दौरा किया। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर आयोजित किया गया था, जिसमें स्थानीय लोगों और छात्रों ने भाग लिया#

No comments