Breaking News

#हरदोई:- पहुंचे क्रिकेटर अमित यादव हुआ भव्य स्वागत#


#हरदोई:- पहुंचे क्रिकेटर अमित यादव हुआ भव्य स्वागत#

#हरदोई: विजय हजारे ट्रॉफी खेलकर आज क्रिकेटर अमित यादव पहली बार अपने गृह जनपद हरदोई पहुंचे। जनपद का नाम रोशन करने के बाद पहली बार अपने आशानगर स्थिति घर पहुंचने के दौरान क्रिकेटर अमित यादव का परिजनों व दोस्तों ने भव्य स्वागत किया। क्रिकेटर अमित यादव अरुणाचल प्रदेश से बाई एयर लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर पहुंचे जिसके बाद वह कार से अपने  घर पहुंचे। क्रिकेटर अमित यादव के आगमन की सूचना पाकर उनके घर के बाहर क्रिकेट प्रेमियों और उनके दोस्तों का बधाई देने के लिए तांता लग गया, क्रिकेट अमित यादव के आगमन पर दोस्तों व क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे का मुंह मीठा कराने के साथ ही अमित यादव का माल्यार्पण कर सम्मानित किया। अमित यादव को काफी दिनों के बाद अपने बीच पाकर परिजन भावुक हो गए तो वहीं कई दोस्त व क्रिकेट प्रेमी भी खुशी से झूम उठे#

#क्रिकेटर अमित यादव ने घर पहुंचते ही अपने पिता देवेंद्र यादव व माता ईश्वरवती के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया तो वहीं बहन शशि, पिंकी, वंदना पल्लवी ने आरती उतारकर अपने भाई की बलैया ली#

#स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से सूर्यप्रताप सिंह, राधाकृष्ण गुप्ता, ललित यादव, महताब अहमद, प्रदीप सिंह, प्रवीण सिंह, शिवम् मिश्रा, सुमित पांडे, आकाश अवस्थी, देवाशीष चौहान, शाश्वत मिश्रा, जयप्रकाश, आकाश त्रिपाठी, सूरज दीक्षित, लक्ष्मी नारायण मिश्रा, मोहन कश्यप, सूरज तिवारी, उदय प्रताप सिंह, अश्वत, विवेक पाल, सुधीर यादव, आर्यन शुक्ला, वरुण शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे#

No comments