Breaking News

#हरदोई:- बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए पीएम मोदी ने कल्याणकारी योजनाओं की झड़ी लगा दी:शंकर लाल लोधी#



#हरदोई:- बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए पीएम मोदी ने कल्याणकारी योजनाओं की झड़ी लगा दी:शंकर लाल लोधी#

#हरदोई: भाजपा जिला कार्यालय पर "संविधान गौरव अभियान" विषय की जिला कार्यशाला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन की अध्यक्षता में संपन्न हुई#

#भाजपा जिला कार्यालय पर "संविधान गौरव अभियान" विषय की जिला कार्यशाला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन की अध्यक्षता में संपन्न हुई#

#कार्यशाला में जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी ने बताया कि 11 से 25 जनवरी तक संविधान के प्रति सम्मान और उसके मूल्य को बढ़ावा देने के लिए अभियान शुरू करेगी। अभियान का उद्देश्य संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की भूमिका के बारे में जागरूकता फैलाना है। इसके लिए जिला स्तर पर 4 और मंडल में तीन-तीन सदस्यों की टोली बनेगी। जिला व विधानसभा एवं मंडल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री या भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की संभावना है। भाजपा का यह अभियान समाज के हर वर्ग को साथ जोड़ने के लिए चलाया जा रहा है। जिससे विपक्ष जाति और धर्म के नाम पर लोगों को न बरगला सके#

#कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संविधान का ही फल है कि आज शीर्ष पायदान पर देश की एक आदिवासी महिला विराजमान है। वहीं चाय बेचने वाला एक साधारण परिवार का व्यक्ति प्रधानमंत्री के रूप में जन सेवा कर रहे हैं। कहा कि बाबा साहब का मानना था कि वर्गहीन समाज गढ़ने से पहले समाज को जातिविहीन करना होगा। आज महिलाओं को अधिकार दिलाने के लिए हमारे पास जो भी संवैधानिक सुरक्षा कवच, कानूनी प्रावधान और संस्थागत उपाय मौजूद हैं। पर कांग्रेस शासन ने कभी महिलाओं के सशक्तिकरण पर ठोस कदम नहीं उठाया। 2014 में भाजपा की सरकार गठन के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की आधी आबादी को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए पीएम मोदी ने कल्याणकारी योजनाओं की झड़ी लगा दी। जन धन खाता, उज्ज्वला योजना, महिला समृद्धि योजना, आयुष्मान योजना, स्वाधार गृह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला आरक्षण कानून जैसे अनेक योजनाओं ने देश की आधी आबादी को स्वावलंबी बनाकर देश की आर्थिक प्रगति में उनका महत्वपूर्ण योगदान है#

#कार्यशाला में जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने बताया कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के संघर्ष, संविधान निर्माण और कांग्रेस के द्वारा किये गये पिछड़े और शोषित समाज के साथ छल को लेकर जिला मंडल तक आम जनता को जागरूक करने का काम पार्टी करेगी। इस अभियान को भाजपा ने संविधान गौरव अभियान का नाम दिया है#

#कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री कर्मवीर सिंह एसपी मौर्य संदीप सिंह प्रीतेश दीक्षित, जिला मंत्री अविनाश पांडे अजय शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक, प्रचार मंत्री संदीप अवस्थी, कार्यालय मंत्री अतुल सिंह मीडिया सह प्रभारी परेश लोहिया, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष वेदराम राजपूत नगर अध्यक्ष मुदित बाजपेई सहित सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे#

No comments