#प्रयागराज:- खूबसूरत बंजारन लड़की मोनालिसा चली गईं, अपने घर वापस.. महाकुंभ छोड़कर#
#प्रयागराज:- खूबसूरत बंजारन लड़की मोनालिसा चली गईं, अपने घर वापस.. महाकुंभ छोड़कर#
#प्रयागराज: वो अपने परिवार के साथ आई थीं मनके, मोती और रुद्राक्ष की माला बेचने.. सोचा था इतना बड़ा धार्मिक आयोजन है, कुछ कमाई हो जाएगी.. लेकिन यूट्यूबर्स ने उनका जीना ही मुश्किल कर दिया. उन्हें देखते ही लोग रोक लेते.. बातचीत करते.. फोटो खिंचवाते.. वीडियो बनाते.. रील बनाते.. मोनालिसा तो इंटरनेट पर वायरल हो गईं लेकिन उनका माला बेचना मुसीबत हो गया#
#अंततः मोनालिसा के पिता ने परेशान होकर उन्हें घर वापस भेज दिया. हालांकि, मोनालिसा की दो बहन अभी भी महाकुंभ में ये काम कर रही हैं. मोनालिसा को इस पब्लिसिटी की जरूरत नहीं थी. वो एक गरीब परिवार से हैं और दो पैसे कमाने आई थीं लेकिन उनका खूबसूरत चेहरा, झील सी गहरी आंखें और प्यारी सी निश्चल मुस्कुराहट को यूट्यूबर्स ने अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया. सोशल मीडिया पर टीआरपी, इंप्रेशंस, रीच, लाइक्स बढ़ाने के लिए मोनालिसा के पीछे-पीछे घूमते रहे. उसे काम नहीं करने दिया#
_____________________________________
#हरदोई:- जिले हरे पेंड़ो का धड़ल्ले से हो रहा अवैध कटान, नीम और अन्य प्रतिबंधित वृक्षों पर खुलेआम चल रहा है आरा, जिले के थाना #माधौगंज के अंतर्गत कजरी से समुखा जाने वाले मार्ग पर 07 नीम व 04 कैथा के हरे पेड़ों को बिना परमिशन खुलेआम दिन में लकड़ी माफिया कटान करा रहे, सूचना के बाद भी पुलिस ने नही की कार्यवाई#
______________________________
#गाजियाबाद:- तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, महिला और 3 बच्चों की मौत, दीवार तोड़कर अंदर घुसे दमकलकर्मी*
#गाजियाबाद: के लोनी इलाके में तीन मंजिला मकान में भीषण आग लग गई, जिसमें एक महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई। आग की सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने दीवार तोड़कर महिला और बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया#
_______________________________
#मुंबई:- सैफ अली खान हमला मामला#
#मुंबई: आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के वकील संदीप शेखाने ने कहा, "5 दिनों की पुलिस हिरासत दी गई है। अदालत ने पुलिस को 5 दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। पुलिस के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वो बांग्लादेशी है। उन्होंने कहा कि वो 6 महीने पहले यहां आया था, यह गलत बयान है। वो 7 साल से अधिक समय से यहां रह रहा है। उसका परिवार मुंबई में है...कोई उचित जांच नहीं की गई है#
No comments