Breaking News

#हरदोई:- ये है शहर का सबसे बड़ा अराजक तत्वों और शराबियों का अड्डा#



#हरदोई:- ये है शहर का सबसे बड़ा अराजक तत्वों और शराबियों का अड्डा#

#हरदोई: सदर चौकी के अन्तर्गत सराय थोक पश्चिमी मोहल्ले को जाने वाला एक रास्ता जो कि महाराज सिंह पार्क की पानी की टंकी के सामने से होकर गुजरता है यहां से सटी हुई सरकारी मार्केट जो वर्षों से बन्द पड़ी है इस जगह पर काफी अंधेरा भी रहता है और अराजक तत्व और शराबी यहां दर्जनों की संख्या में दिन रात सक्रिय रहते हैं लेकिन कुछ दिनों से अराजक तत्वों का एक गैंग जो कि सड़क किनारे से निकलने वाले राहगीरों को आते देख किनारे पर बने नाले में ईंट फेंक देता है जिससे राहगीर नाले के गंदे पानी से सराबोर हो जातें हैं और अराजक तत्व फिर ऐसे लोगों पर हंसते हैं विशेष कर यह प्रयोग लड़कियों और महिलाओं पर किया जा रहा है अगर कोई विरोध करता है तो यह अराजक तत्व लोगों को गन्दी गन्दी गालियां भी देते हैं जिससे लोग डर जाते हैं और कोई शिकायत या विरोध दर्ज नहीं करते हैं लेकिन अगर कोई अनहोनी हो जाती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा#

No comments