#हरदोई:- मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण#
#हरदोई:- मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण#
#हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी द्वारा विकास खण्ड कार्यालय अहिरोरी, अस्थायी गौ आश्रय स्थल बरखेड़ा ब्लाक अहिरोरी व आर0आर0सी0 सेन्टर, बरखेड़ा ब्लाक अहिरोरी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने ब्लाक अहिरोरी परिसर, सभागार, सामुदायिक शौचालय, प्रेरणा केन्टीन का निरीक्षण किया। परिसर में निष्प्रयोज्य लघु सिंचाई विभाग के स्टोर रूम एवं पूर्व निर्मित निष्प्रयोज्य शौचालय को निस्तारित करने के निर्देश दिये। परिसर के पीछे की ओर पड़ी भूमि पर अपनी वाटिका का निर्माण कराने एवं परिसर को सुन्दर सुसज्जित बनाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी, अहिरोरी को दियेे। ब्लाक के प्रशासनिक भवन में स्थिति विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया गया व योजनाओं की समीक्षा की गयी। लेखाकार पटल का चार्ज पूर्व लेखाकार नवीन श्रीवास्तव द्वारा अभी तक वर्तमान लेखाकार महेन्द्र मिश्रा को हस्तगत न कराये जाने के कारण लेखाकार पटल की आलमारी बन्द थीं तथा कोई अभिलेख वर्तमान लेखाकार द्वारा प्रस्तुत नहीं किए जा सके। सहायक विकास अधिकारी, आई0एस0बी0 पंकज कुमार एवं सहायक विकास अधिकारी,पं0 मेवाराम को योजनाओं की समुचित जानकारी न होने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। एन0आर0एल0एम0 के अन्तर्गत बी0एम0एम0 को अच्छे समूहों का विवरण सफलता की कहानी के रूप में तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। अस्थायी गौ आश्रय खाड़ा खेड़ा के निरीक्षण में गौवंशों को सर्दी के बचाव हेतु तिरपाल की समुचित व्यवस्था न पाये जाने पर तथा आर0आर0सी0 सेन्टर निर्माण में मानक के अनुसार न कराये जाने हेतु जागेश्वर प्रसाद, ग्राम विकास अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ ही कार्य पूर्ण होने तक वेतन बाधित करने के निर्देश दिये। वृहद गौसंरक्षण केन्द्र बरखेड़ा का निर्माण कार्यदायी संस्था यू0पी0 आई0सी0एल0डी0एस0 द्वारा कराया जा रहा है,जिसमें अधोमानक एवं जंग लगी सरिया का प्रयोग पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तकनीकी जॉच हेतु अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग एवं अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण की समिति गठित कर तकनीकी जॉच कर आख्या एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय काजल, खण्ड विकास अधिकारी, अहिरोरी, धर्मवीर सिंह उर्फ पन्ने सिंह, ब्लाक प्रमुख अहरोरी, ग्राम प्रधान बरखेड़ा सहायक विकास अधिकारी,पं0 मेवाराम, ग्राम पंचायत सचिव जागेश्वर प्रसाद व अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे#
No comments