Breaking News

#हरदोई:- पाली- पाली कस्बा सहित क्षेत्र में होप बेटर फाउंडेशन ने दो हजार लोगों को बांटे गरम कपड़े, कंबल और राशन किट#


#हरदोई:- पाली- पाली कस्बा सहित क्षेत्र में होप बेटर फाउंडेशन ने दो हजार लोगों को बांटे गरम कपड़े, कंबल और राशन किट#

#हरदोई: पाली- बीते कुछ दिनों से भीषण ठंड हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हाड़ कंपाने वाली इस ठंड में सबसे अधिक परेशानी गरीबों को हो रही है, जिनके पास पहनने को गर्म कपड़े और ओढने को कंबल तक नहीं हैं। इसी को देखते हुए होप बेटर फाउंडेशन ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आया है जिनके पास ठंड में पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। शनिवार को पाली कस्बा सहित क्षेत्र के कई गांवों में होप बेटर फाउंडेशन के स्वयं सेवकों ने दो हजार गरीब जरूरतमंदों को गरम कपड़े, कंबल और राशन किट वितरित की#

#होप बेटर फाउंडेशन के अध्यक्ष अब्दुल नवेद खान और कोषाध्यक्ष मलिक अहद अली ने टीम के सदस्यों के साथ मिलकर पाली कस्बा के 250 लोगों को गरम कपड़े कंबल और राशन किट बांटी, साथ ही क्षेत्र के कई अलग-अलग गांवों में 1750 गरीब जरूरतमंदों को उपरोक्त सामग्री वितरित की। जावेद खां ने बताया कि राशन किट में आटा, चावल, चीनी, दाल, सरसों का तेल, नमक जैसी घरेलू दैनिक जरूरत का सामान शामिल है। अध्यक्ष अब्दुल नवेद खान ने बताया कि बीते काफी दिनों से भीषण ठंड हो रही है, इस दौरान उन्होंने देखा कि तमाम लोग ऐसे हैं जिनके पास गर्म कपड़े, कंबल और राशन का अभाव है। उन्होंने अपने साथियों के साथ 2000 गरीब जरूरतमंदों को गरम कपड़े, कंबल और राशन किट वितरित की, आगामी दिनों में भी गरीबों की इसी तरह सहायता की जाएगी। कोरोना काल में लॉक डाउन के दौरान होप बेटर फाउंडेशन ने गरीबों की काफी सहायता की थी और बड़ी तादाद में लोगों को राशन किट वितरित की थी#

No comments