#हरदोई:- छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की कार्यवाही ससमय करना सुनिश्चित करें/ विनीत कुमार तिवारी#
#हरदोई:- छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की कार्यवाही ससमय करना सुनिश्चित करें/ विनीत कुमार तिवारी#
#हरदोई: 21 जनवरी 2025ः-जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विनीत कुमार तिवारी ने जनपद के समस्त दशमोत्तर (कक्षा 11-12 को छोड़कर अन्य दशमोत्तर कक्षाएं) शिक्षण संस्थानों के प्रचार्य/ प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारी, दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना, को सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत तृतीय चरण की समय-सारिणी 17 जनवरी, 2025 के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में दशमोत्तर (कक्षा 11-12 को छोड़कर अन्य दशमोत्तर कक्षाएं) छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन की समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर फाइनल सबमिट आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट निकाल कर समस्त अभिलेखों सहित उसकी हार्डकापी शिक्षण संस्था स्तर पर जमा कराये जाने की अन्तिम तिथि 30 जनवरी, 2025 निर्धारित की गयी है। सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों के द्वारा छात्रों द्वारा ऑनलाइन किये गये उक्त आवेदन पत्रों का सत्यापन करते हुए पात्र छात्रों का आवेदन पत्र डिजिटल हस्ताक्षर से अग्रसारित किये जाने तथा अपात्र छात्रों के आवेदन निरस्त किये जाने की अन्तिम तिथि 03 फरवरी, 2025 निर्धारित की गयी है। अतः समस्त दशमोत्तर (कक्षा 11-12 को छोड़कर अन्य दशमोत्तर कक्षाएं) शिक्षण संस्थानों के प्रचार्य/प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि नियमानुसार ससमय कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। कोई भी पात्र छात्र/छात्रा के उक्त योजना के लाभ से वंचित रह जाने की दशा में सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा#
No comments