#हरदोई:- कछौना- कंबल का 'संबल' पाकर जरूरतमंदों के खिले चेहरे, जनप्रतिनिधियों को मिलीं गरीबों की दुआएं#
#हरदोई:- कछौना- कंबल का 'संबल' पाकर जरूरतमंदों के खिले चेहरे, जनप्रतिनिधियों को मिलीं गरीबों की दुआएं#
#मेरा नगर निरंतर उत्थान की ओर अग्रसर रहे#
#हरदोई' जिले की नगर पंचायत कछौना पतसेनी में शुक्रवार को आयोजित 'कंबल वितरण कार्यक्रम' में नगर के सभी 12 वार्डों से आए बुजुर्गों, असहायों व जरूरतमंदों को शीतलहर व ठंड से राहत के लिए कंबल की सौगात मिली। इससे पहले 10 दिन पूर्व(26 दिसंबर) को भी नगर के लगभग पांच सैंकड़ा जरूरतमंद लोगों को भी कंबल वितरित किए गए थे। शुक्रवार को पुनः नगर पंचायत कार्यालय में कंबल वितरण कार्यक्रम में बालामऊ विधायक रामपाल वर्मा व नगर अध्यक्ष राधारमण शुक्ला 'पंकज' ने नगर के लगभग सात-आठ सौ लोगों को कंबल की सौगात दी। कंबल का 'संबल' पाकर जहां एक ओर जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान थी वहीं दूसरी ओर वो जनप्रतिनिधियों को दुआएं देते नजर आए#
#बालामऊ- विधायक रामपाल वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ठंड में राहत के लिए सरकार की ओर से आप सभी के लिए एक छोटी सी भेंट दी जा रही है। योगी-मोदी सरकार आपके हर सुख-दुख में साथ खड़ी है। आपकी मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर समय-समय पर कई योजनाओं से समाज के अंतिम जरूरतमंद तक लाभ पहुंचाने का काम हो रहा है। विधायक ने नगर के विकास के लिए नगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला के प्रयासों की सराहना भी की। वहीं नगर अध्यक्ष राधारमण शुक्ला 'पंकज' ने कहा कि गरीब, असहाय और जरूरतमंद की सेवा सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। ईश्वर की कृपा से समाज में सक्षम लोगों को गरीबों की आवश्यकता के अनुरूप उन्हें मूलभूत संसाधन जरूर मुहैया कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनसेवा व नगर के बेहतर उत्थान को ही वो अपना ध्येय मानकर इसके लिए निरंतर प्रयासरत हैं। भविष्य में नगर में कई विकास कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा कराकर सही मायनों में नगर को एक 'आदर्श नगर पंचायत' बनाने का काम किया जाएगा। कार्यक्रम में मंच का संचालन जिला मंत्री (भाजपा हरदोई) अजय शुक्ला ने किया, वहीं नगर पंचायत के कर्मचारी भी पूरी तन्मयता से कार्यक्रम के सहयोग में लगे रहे#
#कार्यक्रम के इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामशंकर शुक्ला, भाजपा नेता ब्रह्म कुमार सिंह, अनूप दीक्षित, सलिल दीक्षित, कछौना भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, महामंत्री शिवम मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि गुप्ता, भाजयुमो जिला मंत्री(भाजपा हरदोई) मयंक सिंह, प्रभारी अधिशाषी अधिकारी बबलू कुमार, विधायक-पुत्र अरिजीत वर्मा, विधायक- प्रतिनिधि अनुज गुप्ता, अनूप सिंह पतसेनी, सनोज राठौर सहित सभासद/ सभासद प्रतिनिधि उपेन्द्र सिंह 'मुन्ना, विनीत लाला, ज्ञानीराम मौर्य, तोताराम, प्रदीप गुप्ता, बबलू, समीर, राजेश, राजकुमार, एजाज अहमद, बालेश तिवारी, रामजी मौर्य व सैकड़ों पुरुष/ महिलाओं की मौजूदगी रही#
No comments