Breaking News

#हरदोई:- उद्यान विभाग द्वारा एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन#


#हरदोई:- उद्यान विभाग द्वारा एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन#

#हरदोई: जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चन्द्र ने बताया है कि विगत दिवस जनपद में संचालित पर ड्रॉप मोर क्रॉप (माइकोइरीगेशन) योजनान्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र बावन रोड, हरदोई के प्रशिक्षण केन्द्र पर 50 कृषकों के समूह का एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डा० ए०के० तिवारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक, डा० डी०बी० सिंह वैज्ञानिक, डा० प्रिया वशिष्ठ, वैज्ञानिक, आशुतोष सिंह, एग्रोनामिस्ट (रिवुलिस इरीगेशन) एवं अतुल चौधरी, इंजीनियर उपस्थित रहे। इसी के साथ जनपद में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत मूल्यांकन हेतु उ०प्र० शासन से आई टीम के सदस्य आलोक जायसवाल, ए०एस०ओ०, दीपचन्द्र आर्य, ए०डी०एस०टी०ओ०, अश्वनी मिश्रा, ए०एस०ओ० नियोजन अनुभाग ने भी प्रशिक्षण में आये कृषकों से प्रश्नोत्तरी एवं साक्षात्कार किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में योजना के बारे में विस्तृत रुप से बताया गया कि कृषक सूक्ष्म सिंचाई पद्धति एवं फव्वारा सिंचाई पद्धति का बागवानी/ शांकभांजी/कृषि फसलों में अपनाकर भू-जल का संचयन कर सकेगें साथ ही पौधों की सिंचाई पर उपयोग होने वाली मात्रा का सदुपयोग कर गुणवत्तायुक्त उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि कर सकते हैं और लागत में कमी लाकर अपनी उपज से अधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं। आशुतोष सिंह, एग्रोनामिस्ट (रिवुलिस इरीगेशन) द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यक्रम में आये कृषकों को ड्रिप/स्प्रिंकलर विधि से सिंचाई के सम्बंध में तकनीकी जानकारी प्रदान की। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा भी कृषकों को सिंचाई पद्धति, बीजों की बुवाई, फर्टीगेशन विधियों, कीटों से फसलों के बचाव आदि से सम्बंधित विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कृषक इस विधि का प्रयोग कर अपनी आय में बढ़ोत्तरी कर सकता है। प्रशिक्षण में आये प्रत्येक कृषक को प्रशिक्षण बैग, पेन, पैड, तकनीकी साहित्य वितरित किये गये। अन्त में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कृषकों प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया#

No comments