#हरदोई:- जिलाधिकारी ने की राजघाट मेला व्यवस्था की समीक्षा#
#हरदोई:- जिलाधिकारी ने की राजघाट मेला व्यवस्था की समीक्षा#
#हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने वर्चुअल माध्यम से राजघाट मेला में व्यवस्थाओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाये। बिजली व्यवस्था को निर्बाध रखा जाये। पर्याप्त संख्या में हैण्डपम्प लगवाए जाएं। मोबाइल टॉयलेट व डस्टबिन की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था की जाये। मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्थाओं हेतु जनपद के अन्य नगर निकायों का सहयोग लिया जाये। प्रकाश व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाये। 10 स्थानों पर अलाव जलवाये जाएं। पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाये। उनकी पालियों में तैनाती की जाये। घाटों की नियमित सफाई करायी जाये। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय रखा जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह उपस्थित रहीं#
No comments