#हरदोई:- संडीला- संडीला में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस#
#हरदोई:- संडीला- संडीला में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस#
#हरदोई: संडीला- नगर पालिका सण्डीला में 76वां गड़तंत्र दिवस का पर्व मनाया गया। जिसमें सबसे पहले सण्डीला अध्यक्ष मो0 रईस अंसारी और अधिशासी अधिकारी श्रीमती विजेता गुप्ता द्वारा झण्डा रोहड़ किया गया उसके उपरान्त राष्ट्रगान गाया गया। चैयरमेन साहब मो0 रईस अंसारी द्वारा संविधान का संकल्प पढ़ा गया और लोगो से कहा वो इस संकल्प पर चले#
#फिर सण्डीला के वरिष्ठ नागरिक एडवोकेट नूर हसन व अन्य के द्वारा भाषण दिए गए। उसके बाद अध्यक्ष महोदय मो० रईस अंसारी जी ने संविधान और कौमी एकता पर बहुत अच्छा भाषण दिया। तत्पश्चात बरखा दीक्षित, अर्चना अस्थाना, सदस्य अजय दिव्वेदी, बबलू , मो० सिराज , राहुल , हाफिज सज्जाद और पंकज कुमार आदि को माला पहनाकर सम्मानित किया#
#तत्पशचात अंबेडकर पार्क में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का माल्यार्पण अध्यक्ष मो0 रईस अंसारी और अधिशासी अधिकारी श्रीमती विजेता गुप्ता द्वारा किया गया#
#इस समारोह मेंवरिष्ठ नागरिक टी०एस० अनिल प्रकाश आनन्द, अवर अभियन्ता श्री गौरव शुक्ला , अवर अभियन्ता (जल)सुनील यादव , सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राज मंगल सिंह , राजस्व निरीक्षक शोभा मिश्रा, निर्माण लिपिक शिवकुमार, स्वास्थ्य व लेखा लिपिक प्रकाश कुमार, लिपिक संजय कुमार , संजीव कुमार , विनय कुमार ,चन्द्रकांत, विनोद कुमार, सुजीत कुमार, शाकिब मेहदी, हसीब एवं कार्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे#
_________________________________
#हरदोई:- सण्डीला- किसान यूनियन ने निकाली तिरंगा रैली#
#हरदोई: सण्डीला- गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय किसान यूनियन इंडिया समूह की तिरंगा रैली इमलीहाबाग चौराहे से बस स्टॉप होते हुए निकाली गई। जिसकी अध्यक्षता महिला जिला अध्यक्ष हरदोई रेखा दीक्षित ने की। इस रैली में सैकड़ो किसान भाईयों एवं बहनों ने भाग लिया#
#इस मौके पर लालजीत मौर्य जिला उपाध्यक्ष देवेश त्रिपाठी युवा जिला अध्यक्ष मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह शिवाली चंद्र प्रकाश द्विवेदी रविंद्र तिवारी संजय त्रिपाठी संजू तिवारी छोटी देवी आटवां ग्राम प्रधान पप्पू और उनकी पत्नी राजकुमारी सुरेंद्र मौर्य अखिलेश प्रतीक्षा बाबूलाल रामकली मनोज कुमारी सहित सैकड़ों किसानो सहित पदाधिकारी मौजूद रहे#
_______________________________
#हरदोई:- अतरौली- विधायक अलका सिंह अर्कवंशी ने किया बौद्ध विहार का उद्घाटन#
#हरदोई: अतरौली- विकास खण्ड भरावन के अंतर्गत ग्राम पंचायत हिरूपुर गोटाइया में बौद्ध बिहार में डॉ भीम राव अम्बेडर गौतम बुद्ध भगवान महादेव के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया विधायक अल्का सिंह अर्कवंशी ने कहा शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेंगे अर्थात शिक्षा में ओ ताकत है कि आपने मौलिक अधिकारों को जानोगे एक रोटी कम खाओ लेकिन बच्चों को शिक्षा की ओर अवश्य ले जाये लड़कियों को अवश्य शिक्षित करे दो घरों में उजाला करती है#
#ग्राम प्रधान ठाकुर प्रसाद ने कहा कि मैं आपने बच्चों को अवश्य पढ़ाए गरीब बच्चों को हर सम्भव मदद करने की कोशिश करूंगा#
#ठाकुर प्रसाद जिलापंचायत ललित कुमार , ग्राम प्रधान सुशील कुमार सिंह , गिरधारी यादव , अमरपाल पूर्व बीडीसी राजपाल , महेश कुमार भीखा लाल , जागेश्वर , रामप्रसाद , जुम्मन , विजय , राजाराम , आयुष अर्कवंशी , परसु ,श्रीकेशन ,संकटा , श्यामलाल , मनोज कुमार आदि लोग मौजद रहे#
No comments