Breaking News

#हरदोई:- रेडियोलॉजिस्ट के बिना धड़ल्ले से हो रहे अल्ट्रासाउंड, पीएनडीटी मानकों की जमकर उड़ रही धज्जियां#


#हरदोई:- रेडियोलॉजिस्ट के बिना धड़ल्ले से हो रहे अल्ट्रासाउंड, पीएनडीटी मानकों की जमकर उड़ रही धज्जियां#

#हरदोई: स्वास्थ्य विभाग व जिम्मेदारों के संरक्षण में जिले के कई अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर पीसी-पीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत सरकार द्वारा तय किए गए मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पंजीकृत रेडियोलॉजिस्ट/सोनोलॉजिस्ट की जगह अवैध रूप से दूसरे लोगों द्वारा मरीजों के फर्जी अल्ट्रासाउंड किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी आशा बहुओं/झोलाछाप डॉक्टरों व अवैध अस्पतालों के सहारे मरीजों को सेंटर्स तक लाया जाता है जिसमें आशा व डॉ० के साथ-साथ सेंटर संचालक का भी कमीशन जुड़ा होता है। सरकारी अस्पतालों/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की कु-व्यवस्था के चलते मरीजों को भी प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों द्वारा शोषित होने को मजबूर होना पड़ता है।‌ स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण और पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी के शिथिल पर्यवेक्षण के चलते ऐसे अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों के हौंसले बुलंद हैं और वो पीएनडीटी मानकों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं#

#ताज़ा मामला जिले के कछौना नगर से जुड़ा हुआ है जहां गौसगंज रोड पर स्थित अस्थाना मार्केट में विगत कई महीनों से संचालित श्री ओम अल्ट्रासाउंड सेंटर पर नियुक्त/ पंजीकृत रेडियोलॉजिस्ट/सोनोलॉजिस्ट डॉ० एम.पांडेय की गैर-मौजूदगी में एक अन्य व्यक्ति के द्वारा धड़ल्ले से अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है। रिपोर्ट पर जिस डॉक्टर का नाम लिखा है उसकी जगह दूसरा व्यक्ति रिपोर्ट बनाकर और उनके फर्जी हस्ताक्षर करके दे रहा है। पूरे सेंटर में एक भी महिला डॉक्टर/स्वास्थ्यकर्मी नहीं है जिससे यूएसजी रूम में महिला मरीजों को अल्ट्रासाउंड करने वाले व्यक्ति के सामने काफी असहजता का सामना करना पड़ता है। रविवार को उक्त सेंटर पर जब अल्ट्रासाउंड कराने पहुंची एक महिला मरीज ने महिला डॉक्टर/सोनोलॉजिस्ट की मौके पर गैर-मौजूदगी व अन्य व्यक्ति(पुरुष) के द्वारा जांच करने पर आपत्ति जताई तो वहां तैनात कर्मी अभद्रता पर उतर आए, जब महिला मरीज ने रिपोर्ट के साथ भुगतान धनराशि का बिल मांगा तो उसे एक पर्ची देकर वहां से भगा दिया गया। वहीं इस पूरे मामले की शिकायत जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० रोहतास कुमार व पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ० मनोज सिंह से दर्ज कराई गई है#

No comments