Breaking News

#हरदोई:- ज्योतिष पीठाधीश्वर पुज्यपाद शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज गौरक्षा हेतु धर्म संसद कर रहे है/ श्री श्रीकृष्णा शास्त्री पूर्व भाजपा#

छंउ है 
#हरदोई:- ज्योतिष पीठाधीश्वर पुज्यपाद शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज गौरक्षा हेतु धर्म संसद कर रहे है/ श्री श्रीकृष्णा शास्त्री पूर्व भाजपा#

#गौवर्धन पुरी पीठाधीश्वर पुज्यपाद शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज अखण्ड हिन्दू राष्ट्र के लिए धर्म सभा कर रहे है#

#द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर पुज्यपाद शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज सनातन धर्म बोर्ड के लिए धर्म संसद कर रहे है#

#जगदगुरु निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर पुज्यपाद श्री श्यामशरण देवाचार्य श्री श्रीजी महाराज हिन्दू राष्ट्र के लिए धर्म संसद करने वाले है#

#इनके अतिरिक्त भी अनेक उच्चकोटि के धर्माचार्य, साधु संत व कथावाचक धर्म सभा, धर्म संसद व कथा सत्संग का आयोजन कर रहे हैं लेकिन मीडिया को वो सब नहीं दिखता, ये दुर्भाग्य इस देश और सनातन का है#

#मीडिया ये सब नहीं दिखाएगा,, मीडिया आपको दिखाएगा मेकप वाली साध्वी, माला बेचने वाली खुबसूरत आंखों वाली लड़की, आईआईटी वाले बाबा , मूर्ख हिन्दू दिनभर ये सब देखेगा और अंत में कहेगा कि शंकराचार्यों और अन्य धर्माचार्यों ने धर्म के लिए क्या किया है#

#अपने धर्मगुरुओं को अपशब्द मत कहो वो तो नरक में जाएंगे ही, तुम भी नरक जाने का रास्ता मत तैयार करो, अपने धर्माचार्यो का सम्मान करना सीखो#

#विद्यार्णंवेंदू चन्द्रानंद ज्योतिषाचार्य#

No comments