Breaking News

#हरदोई:- संवाद से विवाद उलझते नहीं सुलझते हैं:अविचल जी महाराज, सात दिवसीय श्री भागवत कथा का शुभारंभ#


#हरदोई:- संवाद से विवाद उलझते नहीं सुलझते हैं:अविचल जी महाराज, सात दिवसीय श्री भागवत कथा का शुभारंभ#

#हरदोई: कथा रूपी गंगा में डूबो,भवसागर से पार लगाने वाला कन्हैया तो है सत् ,चित, आनंद अर्थात सच्चिदानंद ,जब समरूप हो जाएंगे तो परमानंद की प्राप्ति संभव है संवाद से विवाद सुलझते हैं उलझते नहीं,उक्त भावगर्भित विचार डीएम आवास के आगे स्थित आजाद नगर के मैदान में सभासद राजीव सिंह के सौजन्य से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का प्रथम दिन का रसपान कराते हुए श्रीधाम वृंदावन से पधारे कथावाचक अविचल जी महाराज ने व्यक्त किये#

#दिनाँक 27 जनवरी से 2 फरवरी तक चलने वाली सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भ दोपहर 2:00 से सायं 6:00 बजे तक होगी। कन्या पूजन एवं भंडारा 3 फरवरी को होगा#

#विधि विधान पूर्वक पूजन- अर्चन एवं कलश यात्रा की शोभायात्रा निकाल कर किया गया#

#भक्तिमय रसधारा का अविरल प्रवाह वृंदावन से पधारे प्रसिद्ध कथा व्यास परम श्रद्धेय अविचल जी महाराज के मुखार विन्द से हुआ#

#प्रसंग मंगलाचरण,श्री भागवत नाम की महिमा का रहा। सच्चिदानंद भगवान का वर्णन करते हुए व्यास जी ने कहा कि भगवान जी की भक्ति, ज्ञान और प्रेम के द्वारा किया जाने वाला भाव भी है उन्होंने कहा, ज्ञान मार्ग से भगवत प्राप्ति कठिन है बल्कि प्रेम मार्ग, भगवान को सबसे प्रिय है। उन्होंने कहा कि यदि विवाद हो भी जाए तो संवाद बंद ना करें, संवाद से विवाद सुलझते हैं वे उलझते नहीं हैं#

#आयोजन समिति से सभासद राजीव सिंह, श्रीमती सोनी सिंह, संजीव सिंह, आशुतोष सिंह ,प्रियम सिंह, शुभम सिंह समेत प्रदीप त्रिवेदी आदि भक्तजन उपस्थित रहे#

No comments