#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक#
#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक#
#हरदोई: विवेकानन्द सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व के वृक्षारोपण की सूचना प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में अवश्य प्रेषित की जाए। नए लक्ष्य के अनुरूप तैयारी प्रारंभ कर दी जाए। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी विनय कुमार सिंह को निर्देशित किया कि गंगा किनारे गावों की सूचना के सम्बन्ध मे आख्या सम्बन्धित को उपलब्ध कराये। जिला गंगा समिति के सदस्य जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन अशोक सिंह ने सुझाव दिया कि कि मेहँदीघाट में विद्युत शवदाह बनाने की कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत शवदाह गृह के लिए मानको के अनुरूप भूमि का चिन्हीकरण जल्द कराया जाए। गंगा किनारे स्थित ग्रामों में जैविक खेती को बढावा दिया जाए। इस अवसर पर अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments