#हरदोई:- दृष्टिबाधित बच्चों, अभिभावकों एवं स्पेशल एजुकेटर के लिए पोक्सो कार्यशाला आयोजित#
#हरदोई:- दृष्टिबाधित बच्चों, अभिभावकों एवं स्पेशल एजुकेटर के लिए पोक्सो कार्यशाला आयोजित#
#हरदोई: जिला पुलिस प्रशिक्षण इकाई में समाधान अभियान एवं इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के साझा प्रयास से दृष्टिबाधित बच्चों, अभिभावकों एवं स्पेशल एजुकेटर के लिए पोक्सो कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन समाधान अभियान के निदेशक श्रीमती सौम्या द्विवेदी ने किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीओ सिटी अंकित मिश्रा जी सम्मिलित हुए उन्होंने बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों का की कड़ी निंदा करते हुए बच्चों को सुरक्षित रहने के बारे में जागरूक किया कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से आशा वर्मा की उपस्थिति रही उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए यह कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ब्लॉक स्तर पर भी होना चाहिए कार्यक्रम में कल 95 लोगों ने भागीदारी की जिसमें की 52 बच्चे 30 अभिभावक एवं 13 स्पेशल एजुकेटर शामिल रहे कार्यक्रम में संस्था की तरफ से दीपांशु शुक्ला सीता वर्मा एवं सोमेंद्र सम्मिलित हुए#
No comments