Breaking News

#हरदोई:- जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्किल डेवलपमेंट सेंटर का औपचारिक उदघाटन#


#हरदोई:- जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्किल डेवलपमेंट सेंटर का औपचारिक उदघाटन#


#हरदोई:- जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्किल डेवलपमेंट सेंटर का औपचारिक उदघाटन#

#हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने आज शाहाबाद के हरियाली किसान बाजार केन्द्र में डीसीएम श्रीराम द्वारा संचालित स्किल अकादमी का फीता काटकर औपचारिक उदघाटन किया। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर चीनी मिल के संस्थापक लाला श्रीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सभी प्रशिक्षण कक्षों में जाकर वहाँ की व्यवस्थाएं देखी तथा सिलाई, कंप्यूटर, नर्सिंग व मोबाइल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं व प्रशिक्षकों से बात की। दोनों अधिकारियों ने स्किल डेवलप सेंटर की व्यवस्थाओं की सराहना की। डीसीएम श्रीराम लोनी के जनरल मैनेजर राजा श्रीवास्तव ने बताया कि सेंटर में प्लेसमेंट की पूरी व्यवस्था है। जिलाधिकारी ने कहा कि चीनी मिल की इस पहल से जनपद के युवाओं को भारी संख्या में रोजगार मिल सकेगा। इस प्रकार के सेंटरों के विस्तार की जनपद में असीम सम्भावनाएं हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चीनी मिल की यह पहल अत्यंत सराहनीय है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी शाहाबाद दीक्षा जोशी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#

No comments