#हरदोई:- बच्चों के पोषण संबंधी कार्यों में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी/ जिलाधिकारी#
#हरदोई:- बच्चों के पोषण संबंधी कार्यों में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी/ जिलाधिकारी#
#हरदोई: समाज में जागरूकता लाने सुपोषित व स्वस्थ समाज बनाने एवं शिक्षा की अलख जगाने में महिला एवं बाल विकास विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण है/ डीएम#
#गत दिवस जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विवेकानंद सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक आहूत की गई#
#बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं सेवाओं और कार्यक्रमों की गहन समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए#
#जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सीडीपीओ अपने-अपने आंगनबाड़ी केदो का निरीक्षण करे साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए उन्हें फील्ड पर निकालकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को दें समाज में जागरूकता लाने सुपोषित व स्वस्थ समाज बनाने एवं शिक्षा की अलख जगाने में महिला एवं बाल विकास विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण है जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहां की वह#
#जनवरी 2024 से जनवरी 2025 तक सीडीपीओ बार किए गए कार्यों का विवरण उपलब्ध कराए#
#समीक्षा बैठक करते हुए जिला अधिकारी ने आंगनबाड़ी केदो की आवश्यकता और संसाधनों की भी जानकारी ली उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केदो के लिए बर्तन और ज़रूरी सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए की ब्लॉकवार्ड सीडीपीओ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दे जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री एवं सहायिका का आधार व मोबाइल सत्यापन का कार्य की भी गहन समीक्षा की तथा निर्देशित किया कि इन कार्यों में भी तेजी लाए#
#जच्चे बच्चों के पोषण संबंधी कार्यों में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी टीम भावना के साथ सभी लोग अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करना सुनिश्चित करें#
#बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम ,सभी सीडीपीओ व अन्य अधिकारीगणों उपस्थित रहे#
No comments