#हरदोई:- सीडीओ की अध्यक्षता में हुई शासी निकाय की बैठक#
#हरदोई:- सीडीओ की अध्यक्षता में हुई शासी निकाय की बैठक#
#हरदोई: विवेकानंद सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के शासी निकाय की बैठक हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए गंभीरता से प्रयास किये जाएं। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थी भुगतान में देरी न की जाये। आभा आईडी बनाने के कार्य में तेजी लायी जाये। एनसीडी स्क्रीनिंग में शहरी क्षेत्रों में विशेष प्रयास किये जाएं। 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कक्षा 1 से 5 तक के स्कूली बच्चों को दवा खिलाई जाये। फीडिंग का कार्य भी तत्काल कराया जाये। नियमित टीकाकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये। सभी सीएचसी पर मूलभूत आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। जाँच के दौरान भरखनी में ओआरएस उपलब्ध न होने पर भरखनी के अधीक्षक का वेतन बाधित करने के निर्देश दिए। 22 फरवरी तक चलने वाले गहन टीबी उन्मूलन अभियान में स्क्रीनिंग में तेजी लायी जाये। मरीजों का सीएचसी पर एक्स रे कराने में देरी न की जाये। लापरवाही पर सुरसा के टीबी सुपरवाइजर का वेतन रोकने तथा प्रभारी डिप्टी सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को टीबी उन्मूलन से सम्बंधित शपथ दिलायी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहतास कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments