Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- कब्रिस्तान की जमीन का फर्जी हाउस टैक्स निरस्त#


#हरदोई:- शाहाबाद- कब्रिस्तान की जमीन का फर्जी हाउस टैक्स निरस्त#

#हरदोई: शाहाबाद- नगर के मोहल्ला मूजागढ़ में स्थित कब्रिस्तान की जमीन पर गलत व्यक्ति के नाम हाउस टैक्स दर्ज हो जाने का विवाद समाप्त करते हुए नगर पालिका ने शुक्रवार को इस हाउस टैक्स को निरस्त कर दिया है।और टूटी हुई बाउंड्री को पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया। दरअसल मूजागढ़ में ब्लाक शाहाबाद के सामने स्थित कब्रिस्तान की जमीन की हाउस टैक्स की रसीद मूजागढ़ निवासी अंसार खा ने कब्रिस्तान की जमीन को नगर पालिका से अपने नाम दर्ज करवा ली थी।मोहल्ले के तारिक अली, वकार अली, आफताब, अयूब, पुत्तन, खालिद हुसैन खाँ आदि मोहल्लेवासियों को जानकारी होने पर दर्जनों लोगों ने इसका विरोध किया, तो मामला चेयरमैन प्रतिनिधि आसिफ खा बब्बू के संज्ञान में आया। जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई की गई और गलत दर्ज हाउस टैक्स को निरस्त किया गया#

#चेयरमैन प्रतिनिधि ने इस मामले में बताया कि जब वह 2007 में विधायक बने थे तो उन्होंने इस कब्रिस्तान की बाउंड्री का निर्माण करवाया था।इसके बाद रोड चौड़ीकरण होते समय इसकी बाउंड्री का कुछ भाग गिर गया जिस पर मोहल्ले वासियों ने व्यक्तिगत रूप से बाउंड्री मरम्मत करवाने का कार्य शुरू कर दिया गया। जानकारी मिली कि मो0अंसार खा पुत्र अजहर खा जिन्होंने कब्रिस्तान की इस जमीन को प्लाट दिखाकर गलत रूप से अपने नाम गृह संख्या 123 की रसीद कटवा ली थी और कब्रिस्तान की जमीन का कोई जिक्र भी नहीं किया। जब मामला प्रकाश में आया तो उनसे इस भूमि के मालिकाना संबंधी प्रपत्र नगरपालिका की ओर से मांगे जाने पर कोई कागज न दिखा पाने पर दूसरे नोटिस में तीन दिन का समय देकर अधिशासी अधिकारी की ओर से इनका हाउस टैक्स निरस्त कर दिया गया है#

#वही मोहल्ले वासियों ने बताया कि पूर्व विधायक और चेयरमैन प्रतिनिधि आसिफ खा ने इस मामले में कार्रवाई करवाते हुए कब्रिस्तान की जमीन पर गलत हाउस टैक्स को निरस्त करवा दिया है और टूटी बाउंड्री को जल्द पूर्ण निर्माण का आश्वासन भी दिया है। इस विवाद को समाप्त करवाने के लिए मोहल्ले वासियों ने कब्रिस्तान की भूमि को संरक्षित करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया#

#उन्नाव: अचलगंज पुलिस और SOG ने 1 क्विंटल 12 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख है। तस्करों के उड़ीसा और बिहार से तार जुड़े मिले। मास्टरमाइंड अभिषेक तिवारी समेत जितेंद्र, आयुष, सोनू, उमेश और सुशील गिरफ्तार#

#यूपी में सुसाइड की घटनाओ मे तेज़ी से बढ़ोतरी हुई#

#हमीरपुर: सुसाइड की घटनाओ मे तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है। ताज़ा मामला हमीरपुर का है, जहाँ 35 साल के राजेश कुमार उर्फ़ कल्लू गुप्ता ने अपनी पत्नी के बिना बताए मायके जाने से नाराज़ होकर जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। #AtulSubhash की तरह उसने भी #viralvideo मे पत्नी व सास को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए इन दोनों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की। दोनों मासूम बच्चो को बहन को दिए जाने की इच्छा प्रकट की। मृतक अपने पीछे बेटा लकी (6) व सात माह की बेटी को छोड़ गया है। उसके बड़े भाई संतोष गुप्ता ने बताया कि राजेश की पत्नी गुरुवार को घर में बिना बताए बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। इसी से छोटा भाई परेशान था#

#हरदोई: हादसों के बाद भी सबक नहीं ले रहे ऑटो चालक। क्षमता तीन सवारी की, बैठा रहे 07 सवारी। तस्वीरें सांडी रोड चौराहा बिलग्राम की है#

#हरदोई: बिलग्राम: राजस्व विभाग से, उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का आरोप टारगेट पूरा करने के लिए एंटी करप्शन व विजिलेंस टीमें कर रहीं गलत गिरफ्तारी, बिलग्राम तहसील दिवस में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एडीएम को ज्ञापन सौंप जताई नाराजगी#

_______________________________

#एंटी करप्शन की कार्रवाई के विरोध में लेखपालों ने दिया धरना#

#हरदोई: एंटी करप्शन द्वारा लेखपालों के ऊपर की जा रही कार्रवाई के विरोध में आज शाहाबाद तहसील परिसर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की शाहाबाद शाखा के सदस्यों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया#

#संघ के अध्यक्ष वैभव त्रिपाठी ने उपजिलाधिकारी दीक्षा जोशी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि लेखपालों के ऊपर साजिश के तहत एंटी करप्शन टीम के माध्यम से जबरन ट्रैप की कार्रवाई विजिलेंस टीम द्वारा की जा रही है# 

#उन्होंने मांग की कि विजिलेंस ट्रैप की कार्रवाई की पूर्व ट्रैप जांच अवश्य कर ली जाए क्योंकि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ भ्रष्टाचार का विरोधी है। किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार पर रोक लगना चाहिए । स्वच्छ प्रशासन एवं कल्याणकारी राज्य के लिए जरूरी भी है। किंतु लक्ष्य पूरा करने और जन सामान्य में लेखपालों की छवि खराब करने के उद्देश्य से किसी भी लेखपाल को साजिशन फंसाया जाना उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा, आर्थिक व मानसिक प्रताड़ना के बराबर है। इससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है#

#इस दौरान मंत्री सुनील कुमार मिश्र,प्रदीप पुष्कर,पंकज पाल, अनिमेश त्रिवेदी, अनिल यादव, आशुतोष शुक्ल सहित अन्य लेखपाल, संघ पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे#

No comments