Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- नगर पालिका परिषद की बोर्ड की बैठक नाला निर्माण, कच्ची सड़क निर्माण सहित कई प्रस्ताव पास#


#हरदोई:- पिहानी- नगर पालिका परिषद की बोर्ड की बैठक नाला निर्माण, कच्ची सड़क निर्माण सहित कई प्रस्ताव पास#

#हरदोई: पिहानी- सोमवार को नगर पालिका परिषद पिहानी की सभागार में बोर्ड की बैठक आहूति की गई। बोर्ड की बैठक में नगर पालिका परिषद की आमदनी बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में सभासदों ने कहा कि बैठक 6 महीने बाद हो रही है। हर माह नहीं होती है। बैठक में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शाहीन बेगम व अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कच्ची सड़क ,जर्जर सड़क का मरम्मत, नाला निर्माण का मौजूद सभासदों से प्रस्ताव लिए#

#सभासद में चांद मियां ने आरोप लगाया है कि जल निगम का ठेकेदार पुराने पाइप ही पानी सप्लाई में इस्तेमाल कर रहा है। सभासद सानू सिंह ने कहा है कि पाइपलाइन से खराब हुई सड़कें अति शीघ्र बनवा जाएं। इस पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि बुधवार को जल निगम के के जेई साथ बैठक है। समस्या का समाधान शीघ्र कराया जाएगा। सभासद पूनम गुप्ता ने वार्डों में कराए गए विकास कार्यों पर शिलापट लगवाए जाने की मांग की#

_____________________________

#क्या हुआ तेरा वादा, वह कसम, वो इरादा#

#सभासद अतीक ने कहा कि दो-दो सोलर लाइट सभासदों को देने का वादा किया गया था परंतु आज तक नहीं मिली। इस पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि सरकार ने यह योजना बंद कर दी है#

#सभासद लल्लू ने कहा कि हमारे वार्ड का पूरा नाला जाम है । तालाब का गंदा पानी उल्टा वापस होकर घरों में घुस रहा है। सभासद मानू राठौर ने कहा कि कार्यालय में आने वाले फरियादियों को एप्लीकेशन के लिए कहा जाता है परंतु एप्लीकेशन लिखने वाले नजदीक न होने के कारण पूरा दिन उन्हें एप्लीकेशन में ही लिखाने में ही चला जाता है। उन्होंने मांग की की एक कर्मचारी को एप्लीकेशन लिखने के लिए बैठाला जाए। इस पर अधिशासी अधिकारी ने अनुमति देकर एक कर्मचारी को एप्लीकेशन लिखने के लिए निर्देशित कर दिया#

#बोर्ड की बैठक में स्वकर नियमावली 2024 की प्रगतिथीन कार्यवाही में प्रकाशित अनन्तिम दरों पर सदन द्वारा विचार विमर्श उपरांत व्यापक जनहित को ध्यान रखते हुये प्रकाशित दरों में 50 पैसे प्रति वर्गफिट की छूट प्रदान कर कर आरोपित करने हेतु सहमति व्यक्त की गयी।15 वां वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त टाईड ग्रांट से जल निकासी हेतु नाला निर्माण व अनटाईड ग्रांट से जर्जर सडकों के निर्माण हेतु, एवं 02 प्रतिशत अतिरिक्त स्टांप शुल्क के अंतर्गत अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु प्राप्त धनराशि की कार्ययोजना हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी। पालिका सीमा के अंतर्गत प्राप्त होने वाले नामान्तरण विलेखों में 02 प्रतिशत नामान्तरण शुल्क पूर्व की भांति प्रभावी किये जाने हेतु अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही करने पर सहमति व्यक्त की गयी। साफ- सफाई व्यवस्था हेतु आवश्यक उपकरण व सफाई कर्मियों की तैनाती सुचारू रूप से किये जाने हेतु सहमति व्यक्त की गयी#

No comments