Breaking News

#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सीएम डैशबोर्ड की बैठक#


#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सीएम डैशबोर्ड की बैठक#

#हरदोई: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि डैशबोर्ड पर प्रगति की नियमित समीक्षा की जाये। सूचनाओं की फीडिंग विभागीय पोर्टल पर ससमय करायी जाये। यूपीपीसीएल को निर्देश दिए कि भदैचा में निर्माणाधीन आयुष हॉस्पिटल के निर्माण में तेजी लायी जाये। आयुष अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्य की धीमी प्रगति के लिए सम्बंधित कार्यदायी संस्था व ठेकेदार की जवाबदेही तय की जाये। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड को भुगतान की स्थिति में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को छात्रवृत्ति भुगतान की स्थिति ठीक रखने के निर्देश दिए। पर्यटन विभाग को नुमाइश चौराहे का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। सीएनडीएस को नगर पालिका में रैन बसेरे का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में समय व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। 50 करोड़ रूपये से अधिक के कार्यों का सत्यापन उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता वाली समिति से कराया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी व सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#

No comments