#हरदोई:- दिल्ली में भी खिलने जा रहा है कमल - केशव प्रसाद मौर्य#
#हरदोई:- दिल्ली में भी खिलने जा रहा है कमल - केशव प्रसाद मौर्य#
#हरदोई:- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी कमल खिलने जा रहा है, सपा को को घेरते हुए उन्होंने कहा कि 2047 तक प्रदेश में भाजपा ही रहेगी तब तक सपा मुखिया अपनी साइकिल सैफई ले जाएं, श्री मौर्य ने यह वात गांधी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह में बोलते हुए कही#
#उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज विश्व की 5 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत की है और प्रधानमंत्री मोदी जी का लक्ष्य है इसे तीसरे नम्बर पर ले जाना। उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और मोदी जो विश्व के सबसे बड़े नेता। कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेसी ताजपोशी के लिए लड़े जा रहे थे लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ को मजबूत किये रखा जिसका परिणाम यह हुआ कि वहां जीत की हैट्रिक लगाई#
#उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का संकल्प है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना और इसलिए अखिलेश यादव 47 तक प्रदेश में सत्ता का ख्वाब नहीं देखें तब तक वे अपनी साइकिल सैफई ले जाएं। श्री मौर्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम भले ही अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे लेकिन विधानसभा उपचुनाव में 9 में से 7 सीटें जीतकर विरोधी को चित कर दिया। उन्होंने कहा कि 27 के चुनाब में करहल को भी जीत लेंगे#
#श्री मौर्य ने कहा कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भी इस बार कमल खिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि झूठे वादों से बार-बार जनता को नहीं बरगलाया जा सकता। कहा कि विश्व की सबसे सुंदर राजधानी दिल्ली को डबल इंजन की सरकार ही बना सकती है। कार्यक्रम का आयोजन सदर विधायक राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार निर्तिन अग्रवाल द्वारा किया गया#
#कार्यक्रम के शुरुआत में जैसे ही नरेश अग्रवाल मंच पहुंचे तो हजारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी के साथ नारेबाजी से स्वागत किया कार्यक्रम को नरेश अग्रवाल आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल सांसद अशोक रावत जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती पीके वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष मधुर मिश्रा समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया नितिन अग्रवाल द्वारा कराए गए इस सम्मेलन की मंच से बहुत-बहुत प्रशंसा की गई#
No comments