#हरदोई:- सुरसा- भारत विकास परिषद एवं दिव्य प्रेम सेवा मिशन ने विवेकानंद जयंती पर जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल# #नर सेवा नारायण सेवा के समान/ प्रभाष कुमार/ अशोक सिंह आजाद कार्यक्रम संयोजक#
#नर सेवा नारायण सेवा के समान/ प्रभाष कुमार#
#चिन्हित जरूरतमंद लोगों को भारत विकास परिषद ने वितरित किए कंबल#
#भारत विकास परिषद एवं दिव्य प्रेम सेवा मिशन ने आज सुरसा विकास खंड के खखरा ग्राम में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए#
#कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक प्रभाष कुमार एवं परिषद के संरक्षक मंडल के सदस्यों के साथ भारत माता एवं विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया#
#विधायक प्रभाष कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के समान है, ऐसे समाजोपयोगी कार्य समय समय पर करते रहना चाहिए#
#परिषद के प्रांतीय सदस्य डॉ सुरेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज युगपुरुष और युवाओं के प्रेरणास्रोत विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित इस आयोजन में चिन्हित जरूरतमंदों को कंबल, गर्म शाल एवं अन्य जरूरत की सामग्री मुहैया कराई गई#
#कार्यक्रम में संरक्षक बालकृष्ण जिंदल ने भी अपने विचार रखते हुए भारत विकासंपरिषद के सेवा कार्यों के बारे में जानकारी दी तथा विवेकानंद जी के जीवन संस्मरण साझा किए#
#दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अवध अंचल के संयोजक अवध बिहारी मिश्र ने कहा कि परिषद समय समय पर इस प्रकार का आयोजन करती रहती है। समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा करना परिषद का मुख्य उद्देश्य है#
#कार्यक्रम स्थल पर ग्राम सभा समेत अनेक मजरों के लगभग 345 जरूरतमंद लोगों को कंबल एवं गर्मशाल एवं जरूरत की सामग्री का वितरण किया गया#
#कार्यक्रम का संचालन श्रवण कुमार मिश्रा ने किया#
#कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रान्त संगठन सचिव गौरव सिंह भदौरिया, राजवर्धन श्रीवास्तव, प्रदीप गुप्ता, अतुल अग्रवाल, आर सी पाठक, संजय टंडन, प्रमोद बाजपेयी, कीर्तिबर्धन दीक्षित, कैप्टन रामकिशोर शुक्ला, पंकज गुप्ता, अशोक सिंह आजाद, जितेन्द्र श्रीवास्तव एडवोकेट, पीपी तिवारी एडवोकेट, संजीव अवस्थी एडवोकेट, डीपी सिंह चौहान, भानू प्रताप सिंह, सुरेश कुमार राय एडवोकेट, मुकेश अग्निहोत्री एडवोकेट, अनिल सिंह वरिष्ठ पत्रकार, पारसनाथ अवस्थी, जय भगवान अग्रवाल, अनूप पूरी, श्यामजी गुप्ता, आलोक गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, इंजी. नृपेंद्र विक्रम सिंह, विवेक सिंह, रजनीश वर्मा, सुशील अवस्थी छोटे महाराज, मनोज मिश्र स्वदेशी जागरण मंच, अनिल सिंह झरोइया, भानू सिंह, हर्ष सिंह एड. मौजूद रहे#
#कार्यक्रम के सम्मेलन पर कार्यक्रम संयोजक अशोक सिंह आजाद ने सभी का आभार व्यक्त किया#
________________________________
#हरदोई: विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह 'रानू' ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल व सरकारी योजनाओं की दी जानकारी#
#हरदोई:- भरखनी- विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह 'रानू' ने विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड भरखनी की ग्राम पंचायत सिलवारी में प्रधान प्रतिनिधि धीरेन्द्र सिंह द्वारा आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर ग्राम वासियों से संवाद स्थापित करते हुए, शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और निराश्रित जनों को कम्बल वितरित किए#
#इस अवसर पर प्रमुख संघ के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक के अनुज धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी , गायत्री परिवार के सम्मानित सदस्य अजय मिश्रा, राजित राम मिश्रा, अनुराग श्रीवास्तव, मण्डल अध्यक्ष सुरजीत कुशवाहा, सहकारी समिति बम्हरौली के अध्यक्ष सत्य देव मिश्रा, प्रधान गणों में मदनापुर गोविंद शुक्ला, अनूप शुक्ला भैंसी नगला, क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहित राठौड़, नवनीत सिंह सहित अन्य प्रमुख गणमान्य जन उपस्थित रहें#
________________________________
#बुजुर्गो की मुस्कान बनने वृद्धाश्रम पहुंची एस एस एन जनकल्याण समिति#
#हरदोई: सामाजिक संस्था एस एस एन जनकल्याण समिति ने जनपद के अल्लीपुर में स्थित सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान वृद्धाश्रम पहुंचकर वहाँ रह रहे बेसहारा बुजुर्गो क़ो नववर्ष की बधाई देने के साथ कंबल भोजन सहित अन्य खाद्य सामग्री वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया#
#कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनपद के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन एवं नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी ने शिरकत की#
#वृद्धाश्रम में रह रहे 121 बेसहारा बुजुर्गो क़ो संस्था के संयोजन में एसपी हरदोई द्वारा कंबल भोजन का वितरण किया गया तथा नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी द्वारा 300 समोसे, 25 किलो दही-जलेबी सहित 300 पैकेट बिस्कुट और नमकीन वितरित की गई#
#कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक द्वारा दीप प्रज्लावित कर शुरू हुई#
#कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे एसपी हरदोई ने बताया कि ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए जोकि समाज में एक सकारात्मक संदेश देते हैं, उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवं आगे भी ऐसे क्रिया कलाप करते रहने की प्रेरणा दी#
#नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी ने बताया कि समय समय पर हम सभी क़ो ऐसे स्थानो पर आते जाते रहना चाहिए और अपने बच्चों क़ो भी यहां पर जरूर लाना चाहिए एवं उनको नैतिक शिक्षा के तहत बताना चाहिए कि आप सभी अपने माता पिता की सेवा करे उनको ऐसी स्थिति में कभी न आने दे#
#संस्था के संस्थापक अरविंद कुमार सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करने के साथ ही समिति के कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया और संस्था की प्रदेश अध्यक्ष मीना टंडन ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया#
#कार्यक्रम का संचालन कर्ण सिंह राणा ने किया#
#इस मौके पर संस्था के संस्थापक अरविंद कुमार सिंह (एड०), प्रदेश अध्यक्ष मीना टण्डन, श्रद्धा मिश्रा , नीलम सिंह ,गीता शर्मा ,. नम्रता पाण्डेय ,प्रियंका सिंह ,अमित सिंह ,प्रेम गुप्ता, कुसुमलता गुप्ता,,सौरव सिंह उर्फ मोनू, अनन्या सिंह , एस पी सिंह पंकज सिंह , आशीष शर्मा, पिंकी यादव,पूनम सिंह आदि सहित संस्था पदाधिकारी एवं वृद्धाश्रम के सहयोगी गण मौजूद रहे#
__________________________&
#सवायजपुर को मिलेगी एसी बस की सुविधा
#दिव्य महाकुंभ के दर्शन और स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू जी के प्रयासों से सवायजपुर से मिलेगी एसी बस की सुविधा#
#दिनाँक 13 जनवरी को सुबह 7 :30 पर प्रथम बस सेवा प्रारम्भ होगी जो 9:30 पर हरदोई से निकलकर शाम को 6 बजे प्रयागराज पहुंचेगी#
#जिन भी श्रद्धालुओं को अमृत पर्व मकर संक्रांति पर संगम में स्नान करना है, वे इस बस से सुगमता से यात्रा कर सकते है#
#यह बस हरपालपुर, सांडी , हरदोई, लखनऊ होते हुए प्रयागराज जाएगी#
______________________________
#हरदोई: अधिवक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर धर्म ज्योति को घर-घर पहुंचने का लिया संकल्प#
#हरदोई: अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद के तत्वाधान में संयुक्त अधिवक्ता परिषद के परम हित चिंतक अधिवक्ता जितेंद्र श्रीवास्तव के चेंबर पर कलेक्ट परिसर में एकत्रित होकर युग दृष्टा एक पुरुष आध्यात्मिक क्रांति के पुंज स्वामी विवेकानंद जी की 162 वी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिवसेवक गुप्त जय शिव की अध्यक्षता में माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर वैदिक मार्ग को पल्लवित करने हेतु धर्म ज्योतिको जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्प लिया गया#
#इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिवसेवकगुप्त जय शिव ने कहा स्वामी जी ने 1893 में अमेरिका के शिकागो शहर में धर्म महा सम्मेलन में उठो जागो और जब तक न रुको तब तक अपने लक्ष्य की प्राप्ति ना कर को ऐसे ओजस्वीआध्यात्मिक उद्घोष कर संपूर्ण विश्व को वेदांत मार्ग का रास्ता दिखलाकर भारत भारत की आध्यात्मिक चिंतन वैदिक शक्ति का परिचय संपूर्ण विश्व को कराया था आज भारत राष्ट्रीय युवा दिवस मना रहा है सभी को बधाइयां#
#इस अवसर पर प्रमुख रूप से संयुक्त मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय प्रभारी अधिवक्ता डॉ खुनखुन्अवस्थी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पीपी मिश्रा, राष्ट्रीय महामंत्री अधिवक्ता संजीव अवस्थी ,राष्ट्रीय सचिव युवा प्रकोष्ठ अधिवक्ता उत्तम सिंह, अधिवक्ता जितेंद्र श्रीवास्तव, आलोक सिंह, विनय गुप्ता, अधिवक्ता प्रदीप यादव ,अधिवक्ता नीरज सिंह, सोमेश्वर सिंह सहित दर्जनों अधिवक्ता पदाधिकारी ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर अध्यात्म को उत्प्रेरित किया#
_________________________
#हरदोई: विद्यार्थी परिषद ने आयोजित की खेलकूद प्रतियोगिता#
#हरदोई: शाहाबाद- स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संगठन हरदोई द्वारा शाहाबाद विधानसभा के ग्राम अंटा भीगावां के चंद्रभाल बाजपेई इण्टर कालेज में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विधायक माधवेंद्र सिंह 'रानू' ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रतिभागियों से भेंट कर उनका उत्साह वर्धन किया#
#इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी गण प्रमोद सिंह, आकाश सिंह, अनुराग चौहान, प्रबन्धक सत्य प्रकाश बाजपेई, ब्रम्हानंद दीक्षित आदि प्रमुख सम्मानित जन उपस्थित रहें#
______________________________
#रेडियोलॉजिस्ट के बिना धड़ल्ले से हो रहे अल्ट्रासाउंड, पीएनडीटी मानकों की जमकर उड़ रही धज्जियां#
#हरदोई: स्वास्थ्य विभाग व जिम्मेदारों के संरक्षण में जिले के कई अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर पीसी-पीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत सरकार द्वारा तय किए गए मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पंजीकृत रेडियोलॉजिस्ट/सोनोलॉजिस्ट की जगह अवैध रूप से दूसरे लोगों द्वारा मरीजों के फर्जी अल्ट्रासाउंड किए जा रहे हैं#
#ग्रामीण क्षेत्रों में भी आशा बहुओं/झोलाछाप डॉक्टरों व अवैध अस्पतालों के सहारे मरीजों को सेंटर्स तक लाया जाता है जिसमें आशा व डॉ० के साथ-साथ सेंटर संचालक का भी कमीशन जुड़ा होता है। सरकारी अस्पतालों/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की कु-व्यवस्था के चलते मरीजों को भी प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों द्वारा शोषित होने को मजबूर होना पड़ता है#
#स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण और पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी के शिथिल पर्यवेक्षण के चलते ऐसे अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों के हौंसले बुलंद हैं और वो पीएनडीटी मानकों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं#
No comments