#हरदोई:- कान और आंख पाप पुण्य के भागी,निर्बल के बल राम: अविचल जी महाराज, अपनी संतति के नाम भगवान से संबंधित रखें/ अविचल#
#हरदोई:- कान और आंख पाप पुण्य के भागी,निर्बल के बल राम: अविचल जी महाराज, अपनी संतति के नाम भगवान से संबंधित रखें/ अविचल#
#हरदोई: "कान और आंख दोनों ही पाप पुण्य के भागीदार हैं जैसा देखोगे,सुनोगे,वैसी ही प्रवृत्ति होगी, अपनी संतति के नाम भगवान से संबंधित नाम ही रखें ,जिससे कल्याण कारी सिद्ध हो"उक्त वक्तव्य पी डब्ल्यू ऑफिस के पीछे 27 जनवरी से 2 फरवरी तक चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिवस में कथा के पूज्य आचार्य श्रद्धेय अविचल जी महाराज ने उपस्थित जनसमूह को निर्बलों के बल, केवल और केवल राम ही हैं#
#पूज्य श्री ने ग्राह और गजेन्द्र की दिव्य कथा श्रवण कराते हुए कहा कि सरोवर में स्नान करते हुए गजेन्द्र का पांव जब ग्राह ने पकड़ लिया तो पहले तो उसके परिवार ने कुछ मदद की, अंत में परिवार ने भी जब साथ छोड़ दिया तो मजबूर होकर गजेन्द्र ने हरि को पुकारा ,गजेन्द्र ने ही पुकारा, तब मेरे प्रभु जो कि करुणा निधान हैं आए और ग्राह को बाहर निकाल कर अपने आयुध से उसका वध कर दिया और उसका उद्धार करते हुए प्रभु ने ये सिद्ध किया कि जिसका कोई नहीं उसका भगवान है। इसका सार ये है यद्यपि ये संसार हमारा है पर विपरीत परिस्थिति में ये संसार हमारा साथ छोड़ देता है क्योंकि स्वार्थी है अतः जीव मात्र का परम कर्तव्य है कि वह परमात्मा के भरोसे रहे तो उसका उद्धार निश्चित है#
#पूज्य महराज जी ने प्रहलाद का चरित्र श्रवण कराते हुए भक्तों को संदेश दिया कि भक्त भगवान को हर जगह पर अपने साथ ही महसूस करे क्योंकि परमात्मा खम्भ में नहीं थे लेकिन जब भक्त ने कहा कि प्रभु यहां तो भगवान को खम्भ में भी जाना पड़ा इससे सिद्ध होता है कि भगवान अपने भक्त की रक्षा सदैव करते हैं,उसको भयभीत नहीं होना चाहिए। पूज्य व्यास जी ने इसी क्रम में भगवान के अवतार की दिव्य कथा श्रवण कराते हुए भक्तों को आनंद विभोर किया और कहा कि भगवान ज्ञान से नहीं प्रेम से प्राप्त होते हैं भगवान निर्गुण से सगुण बनने में भक्तों की वेदना ही मात्र अवतार का कारण हैं जब कंस का अत्याचार बढ़ा और भक्तों ने भगवान को पुकारा, तब प्रभु कृष्ण बनकर मथुरा की जेल में पधारे#
#अतः जिसका कोई नहीं उसका भगवान है ये मानते हुए भक्तों को निराश नहीं होना चाहिए#
#मौके पर राजीव सिंह, सोनी सिंह ने व्यास पूजन किया एवं कथा पंडाल में उपस्थित भक्तों के समूह ने अद्भुत आनंद की अनुभूति प्राप्त की#
#इस अवसर पर मुख्य रूप से नपा अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा मधुर, संजीव सिंह,आशुतोष सिंह,सविता चौहान,शुभम सिंह,प्रियम सिंह,दीपक सिंह,सचिन मिश्रा,संजय मिश्र,प्रदीप त्रिवेदी,राम किंकर बाजपेई,संजीव श्रीवास्तव,हरि नाथ सिंह,लक्ष्मी कांत मिश्रा समेत काफी संख्या में भक्त जन उपस्थित रहे#
No comments