#हरदोई:- फसल अवशेष प्रबन्धन पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन#
#हरदोई:- फसल अवशेष प्रबन्धन पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन#
#हरदोई: कृषि विज्ञान केन्द्र, हरदोई-प्रथम द्वारा आज राजेन्द्र सिंह इन्टर कॉलेज, न्योरादेव, विकास खण्ड-बाावन, हरदोई में फसल अवशेष प्रबन्धन योजनान्तर्गत विषय मोबिलाइजेशन ऑफ स्टूडेन्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी/वैज्ञानिक डा० प्रिया वशिष्ठ एवं डा० डी०बी० सिंह ने बताया कि कॉलेज में छात्र-छात्राओं को जागरूकता करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे प्रश्नोत्तरी पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता करायी गयी। कार्यक्रम में केन्द्र के अध्यक्ष/वरिष्ठ वैज्ञानिक डा० के०के० सिंह जी ने छात्र-छात्राओं को बताया की फसल अवशेष कम्पोट खाद् बनाने में सहायक है जो मृदा कि भौतिक, रासायनिक एवं जैविक कियाओं में लाभदायक है उन्होंने बताया दलहनी फसलों के फसल अवशेष भूमि में नत्रजन एवं अन्य पोषक तत्वों की मात्रा को बढ़ाने में सहायक है। पोस्टर प्रतियोगिकता में कमशः प्रथम पुरस्कार कीर्ति राजपूत (कक्षा 10), द्वितीय पुरस्कार हसिका सिंह (कक्षा09), तथा तटीय पुरस्कार जूली (कक्षा 12) को दिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के संस्थापक हर्षवर्धन सिंह एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यकम में लगभग 259 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया#
No comments