#हरदोई:- परिवार नियोजन का सन्देश जन जन तक पहुंचाने को रवाना हुआ सारथी वाहन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया#
#हरदोई:- परिवार नियोजन का सन्देश जन जन तक पहुंचाने को रवाना हुआ सारथी वाहन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया#
#हरदोई: मिशन परिवार विकास अभियान के अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीतेन्द्र श्रीवास्तव ने परिवार नियोजन जागरूकता के लिए सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ | इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी देने के लिए यह सारथी वाहन रवाना किया जा रहा है#
#सारथी वाहन के माध्यम से परिवार नियोजन के आधुनिक साधनों का वितरण भी किया जायेगा। डाक्टर जीतेन्द्र ने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान 18 जनवरी से 31 जनवरी के मध्य संचालित होगा। अभियान में परिवार नियोजन के साधनों का प्रचार प्रसार, परामर्श एवं परिवार नियोजन के साधनों का वितरण किया जायेगा। सभी चिकित्सा इकाईयों पर नियत सेवा दिवस आयोजित किए जायेंगे इनमें नसबंदी सहित सभी परिवार नियोजन सेवाएं बास्केट आफ च्वाइस के माध्यम से दी जायेगी। अभियान के अंतर्गत परिवार नियोजन की महत्ता एवं परिवार नियोजन के साधनों की स्वीकार्यता को बढ़ाने के लिए सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर सास बहू बेटा सम्मेलन आयोजित किए जायेंगे। इस अवसर पर डा मनोज सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे#
No comments