Breaking News

#दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर पहले आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम पहुंचे- राज्यपाल एस अब्दुल नजीर, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण और अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया#

#दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर पहले आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम पहुंचे- राज्यपाल एस अब्दुल नजीर, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण और अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया#

_______

#महाकुंभ- का अनोखा बैंक- पैसे या जेवर नहीं भगवान राम के नाम को करते हैं डिपॉजिट!  महाकुंभ में एक ऐसा बैंक संचालित हो रहा है जहां रूपए पैसे या ज्वेलरी नहीं, बल्कि भगवान राम का नाम जमा होता है।  यह बैंक भी तमाम दूसरे बैंकों की तरह ही संचालित होता है।  खाता धारकों को पासबुक दी जाती है, हर खाता धारक का अलग अकाउंट नंबर होता है।  उसके एक-एक डिपॉजिट का रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज होता है।  आप राम नाम को बैंक में बैठकर ही लिख सकते हैं।  पासबुक को घर ले जाकर भर सकते हैं या फिर डिजिटल फॉर्मेट में सीधे डिपॉजिट कर सकते हैं।  इस बैंक में निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जो कुछ एक बार जमा हो गया।  उसका ब्याज समेत भुगतान बैंक नहीं बल्कि भगवान राम खुद करते हैं।  यहां राम नाम जमा करने वालों पर जब ईश्वर की कृपा बरसती है तो जीवन न सिर्फ सुखमय और खुशहाल होता है, बल्कि धन्य भी हो जाता है#

#लखनऊ: राजधानी लखनऊ में भी पहुँचा चाइना का एच एम पी वी वायरस#

#बलरामपुर अस्पताल में भर्ती हुई महिला, कैंट विधानसभा क्षेत्र का मामला#

______

#कश्मीर: से 1300 किमी कार चलाकर रायबरेली पहुंची MBBS प्रेमिका,प्रेमी से किया निकाह#

#रायबरेली: प्रेमी और प्रेमिका को प्यार क्या से क्या न करवा दे,अगर प्यार सच्चा हो तो फिर सात समुंदर की दूरी क्या चीज है।प्यार में प्रेमी और प्रेमिका सरहदें पार कर जाते हैं।कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में देखने को मिला है।फेसबुक पर दोस्ती और फिर प्यार परवान चढ़़ने‌ के बाद कश्मीर की वादियों में रहने वाली युवती ने रायबरेली आकर युवक से निकाह किया।जानकारी होने पर मंगलवार को युवती का पति पुलिस के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।पति ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया के जरिए गुमराह करके युवक उनकी पत्नी को भगा लाया है। पत्नी अपने साथ नकदी और सोना लेकर भी आई है#

#पंजाब के मोहाली जिले के ढकोली थाना क्षेत्र के पाईन होम्स के रहने वाले विनोद कुमार ने 2017 में कश्मीर के श्रीनगर की रहने वाली अबिरल के साथ आर्य मंदिर में शादी की थी। फेसबुक पर अबिरल को रायबरेली जिले के डीह के रहने वाले डॉ. फैजान अहमद से प्यार हो गया।अबिरल ने पति को छोड़कर अपने प्रेमी से मिलने के लिए बीते साल‌ दिसंबर में 1300 किलोमीटर कार चलाकर प्रेमी डॉक्टर फैजान अहमद के घर डीह आ गई। दो दिन पहले अबिरल ने प्रेमी फैजान अहमद के साथ निकाह कर लिया।आज बुधवार को वलीमा है।अबिरल के रायबरेली आकर निकाह करने की जानकारी पर पति विनोद कुमार मंगलवार को डीह थाने पहुंचे और तहरीर दी#

#तहरीर में विनोद कुमार ने बताया कि डॉ. फैजान अहमद 24 दिसंबर 2024 को उनकी पत्नी को गुमराह करके अपने साथ भगा लाया।पत्नी अपने साथ पांच लाख का सोना,एक मोबाइल और दो लाख की नकदी लेकर आई है।डीह थाना प्रभारी शिवाकांत पांडेय ने बताया कि पत्नी प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। फिलहाल प्रकरण को दिखवाया जा रहा है#

#पति विनोद कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी अबिरल एमबीबीएस किए हुए हैं।यहां डीह थाने में प्रकरण की तहरीर दी।पुलिस ने कोई जांच करना उचित नहीं समझा।मोबाइल के जरिए उनकी पत्नी से बात करा दी गई।आरोपी पक्ष से पुलिस ने किसी तरह की कोई पूछताछ नहीं की। पुलिस मामले में कार्रवाई के नाम महज खानापूर्ति करती रही#

#उन्नाव: जिले के संडीला चकलवंशी बिठूर, लखनऊ बांगरमऊ बिल्हौर व अजगैन मलिहाबाद मोहान मार्गों का जल्द चौड़ीकरण किया जाएगा#

#सात मीटर चौड़े इन मार्गों को दस मीटर किया जाएगा, इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने कुछ समय पहले मार्गों का सर्वे कराकर शासन को रिपोर्ट भेजी थी#

#इसमें लखनऊ बांगरमऊ बिल्हौर मार्ग की चौड़ाई सात से दस मीटर करने के लिए 22.73 करोड़, संडीला चकलवंशी बिठूर चौबेपुर मार्ग को सात से दस मीटर चौड़ा करने के लिए 22.48 करोड़ और अजगैन मलिहाबाद मोहान मार्ग को दस मीटर चौड़ा करने के लिये 22 करोड़ धनराशि की मांग की थी#

#शासन ने लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया है, अब लोक निर्माण विभाग टेंडर प्रक्रिया पूरी कराकर जल्द निर्माण कार्य शुरू करायेगा#

#एक्सईएन निर्माणखंड-1 सुबोध कुमार* ने बताया कि तीन मार्गों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था#

#लखनऊ: बांगरमऊ- बिल्हौर मार्ग के चौड़ीकरण को मंजूरी मिल गई है, जल्द ही अन्य दोनों मार्गों को मंजूरी मिल जाएगी, जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा#

#लखनऊ: सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया#

#हर्षित मिश्रा नामक इस अभ्यर्थी को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान फर्जी 12 वीं की मार्कशीट लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। हर्षित मिश्रा उन्नाव के बांगरमऊ का निवासी है#

#आंध्र प्रदेश- तिरुपति बालाजी मंदिर में मची भगदड़ के कारण अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है और करीब 40 लोग घायल हैं. इनमें से 4 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है#

#भुवनेश्वर: PM मोदी 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी इस अवसर पर मौजूद हैं#

#उत्तर प्रदेश- CM योगी का प्रयागराज दौरा आज 

प्रयागराज में डिजिटल मीडिया सेंटर का उद्घाटन

शाम 5.45 बजे डिजिटल मीडिया सेंटर का उद्घाटन

प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे CM योगी आदित्य नाथ#

_______

#इलाहाबाद: हाईकोर्ट- का बड़ा आदेश, पुलिस रेडियो ऑपरेटर की भर्ती रद्द#

#HC ने भर्ती रद्द करने के आदेश दिए#

#80 हजार अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था#

#936 रेडियो ऑपरेटर की होनी थी भर्ती#

#लखनऊ: फर्जी डिग्री से नौकरी पाए 28 सहायक लेखाकार बर्खास्त#

#यूपी अधिनस्थ सेवा चयन आयोग की 2016 में आयोजित ऑडिटर परीक्षा में फर्जी दस्तावेज लगाकर हो गए थे चयनित#

#सत्यापन में शैक्षिक दस्तावेजों में गड़बड़ी पर 4 अभ्यर्थियों के रोके गए थे नियुक्ति पत्र#

#फर्जीवाड़ा करने पर 32 अभ्यर्थियों पर महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज#

#फर्जीवाड़ा पाए जाने पर 32 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था रद्द#

#ओ लेवल का फर्जी सर्टिफिकेट लगाने पर हुई कार्रवाई#

_______

#सोने के दाम फिर 80 हजार पर पहुंचे#

#आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 80,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गईं। सोना 300 रुपये बढ़कर करीब एक महीने के उच्चस्तर 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी में भी लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही और यह 500 रुपये की तेजी के साथ करीब एक महीने के उच्चतम स्तर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई#

_______

#मथुरा में सबसे बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल#

#रात को सड़कों पर मुस्तैद हाइवे पुलिस की हुई बदमाशों से मुठभेड़#

#इंस्पेक्टर आनंद शाही के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हरियाणा निवासी शातिर बदमाश महेश कुमार के बाएं पैर में गोली मार दबोचा#

#आरोपी के पास से कृष्णा आर्किड कालोनी और शिवासा स्टेट कालोनी में चोरी के जेवरात, तमंचा, कारतूस, खोखा समेत अपाचे बाइक बरामद#

#गिरफ्त में आया बदमाश हरियाणा के गैंग का है सक्रिय सदस्य#

_____

#लखनऊ: अंसल पर 14.4 करोड़ का जुर्माना रेरा ने लगाया#

#यह कार्रवाई सुशांत गोल्फ सिटी स्थित प्रोजेक्ट में बिना रजिस्ट्रेशन फ्लैट बेचने के मामले में की गई। इसके साथ ही बिल्डर को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है#

#यूपी: अयोध्या- की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी कांग्रेस पार्टी#

#कांग्रेस ने इस सीट पर सपा के उम्मीदवार का समर्थन किया है#

#इस संबंध में पार्टी नेताओं को निर्देश दे दिए गए हैं कांग्रेस ने इसके पहले नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में भी भाग नहीं लिया था#

#मिल्कीपुर में पांच फरवरी 2025 को मतदान होगा। वहीं आठ फरवरी 2025 को मतगणना होगी#

#मिल्कीपुर में चुनाव का एलान होने के साथ ही यूपी में सियासी पारा गर्म होने लगा है#

#भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अयोध्या की मिल्कीपुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा मंगलवार को कर दी गई। मिल्कीपुर सीट सपा विधायक अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से सांसद निर्वाचित होने के बाद सीट रिक्त हुई थी#

#लखनऊ: उच्च न्यायालय की सख्ती के बाद LDA के 26 इंजीनियरों पर कार्रवाई की जाएगी#

#एलडीए ने पहले भी इन इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी थी, लेकिन इंजीनियरों ने उसे दबा दिया था। अब, इन 26 इंजीनियरों में से 23 रिटायर हो चुके हैं, और FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, इन इंजीनियरों ने 27 फाइलें गायब कर दी थीं, जिसके बाद अब FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी#

#लखनऊ: यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए कवायद शुरू#

#यूपी संगठन चुनाव के केंद्रीय पर्यवेक्षक विनोद तावड़े ने शुरू की कवायद#

#जिला अध्यक्षों के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी वरिष्ठ नेताओं के साथ मंथन#

#केंद्रीय पर्यवेक्षक विनोद तावड़े ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी की मुलाकात#

#डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और स्वतंत्र देव सिंह के साथ भी चर्चा#

#यूपी के चुनाव अधिकारी महेंद्र नाथ पांडेय ने अब तक 1521 मंडल अध्यक्षों की घोषणा की#

#शेष बचे मंडल अध्यक्षों की घोषणा जल्द#

#देश के 98 में से 91 संगठनात्मक जिलों की जिला अध्यक्षों का चुनाव लगातार जारी#

#प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री के साथ भी विनोद तावड़े ने की चर्चा#

#केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल प्रदेश अध्यक्ष के चयन के लिए यूपी के केंद्रीय चुनाव अधिकारी#

#23, 24 जनवरी को लखनऊ आ सकते हैं पीयूष गोयल#

#लखनऊ: में परिवहन निगम ने कुंभ मेले को लेकर एक नई योजना बनाई है#

#इस योजना के तहत, 50 लोगों की बुकिंग पर 2 लोगों को निशुल्क यात्रा दी जाएगी#

#एमडी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं#

#जिसमें कंडक्टर को टिकट जारी करने के निर्देश दिए गए हैं#

#योजना के तहत, कंडक्टर को 5 मिनट में 50 टिकट जारी करने होंगे#

#इस योजना का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करना है#

#इसके साथ ही, प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा#

#महाकुंभ के दौरान, प्रधान और जनप्रतिनिधि भी बसों की बुकिंग करवाते हैं#

____

#प्रयागराज: दो दिवसीय दौरे पर प्रयागराज में रहेंगे सीएम योगी#

#प्रयागराज: से दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह कुंभ तैयारियों और विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री सभी 13 अखाड़ों के साधु-संतों के साथ भोजन करेंगे और संत समाज से संवाद करेंगे। 02 बजे डीपीएस मैदान स्थित हेलीपैड पर पहुंचने के बाद सीएम हर अखाड़े में जाकर संतों से संवाद करेंगे। इसके अलावा, वह डिजिटल कुंभ अनुभव और डिजिटल मीडिया सेंटर का उद्घाटन करेंगे। कल सुबह 9 बजे आकाशवाणी चैनल का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री एसआरएन अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और डिजिटल कुंभ प्रदर्शनी देखेंगे#

_______

#हरदोई:- पिहानी- काम पर लौटे सफाईकर्मी,

#पिहानी: पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि सैफ खान का एक ऑडियो सफाई कर्मी से बात करते हुए वायरल हुआ था जिसमें वह सफाई कर्मी से अभद्र भाषा में डांट लगाते हुए सुने जा सकते थे। उक्त घटनाक्रम के बाद सफाई कर्मियों ने लामबंद होकर कार्य बहिष्कार का ऐलान किया था#

#उक्त घटनाक्रम ने नाटकीय मोड़ ले लिया पालिका गेट सफाईकर्मियों ने  पहले जोरदार प्रदर्शन किया जिसके बाद सफाई कर्मी रामू ने भाई -भतीजे की बात कहकर उक्त ऑडियो को नकार दिया#

#ईओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि सफाई कर्मी रामू ने लिखित में सूचना देकर बताया कि यह आपस की बात थी जिसे लोगों ने राजनीतिक रूप दे दिया। वह किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं चाहते और सफाईकर्मियों से पुनः काम पर लौटने की गुजारिश की#

#हरदोई में डॉक्टरों की नियुक्ति में हुआ बड़ा फर्ज़ीवाड़ा आया सामने। एक ही अभ्यर्थी का नाम लिस्ट में दो जगह होने से पकड़ा गया मामला। दो अलग अलग रोल नंबर भी दर्शाये गए।एक जगह पति का नाम तो दूसरी जगह पिता का नाम लिखकर डॉक्टर ने स्वास्थ्य विभाग से मिलकर किया फर्जीवाड़ा। स्वास्थ्य विभाग में जारी फर्जीवाड़े पर पर्दा डालने में जुटे जिम्मेदार#

No comments