#हरदोई:- बिलग्राम- घटना के सम्बन्ध में 10 फरवरी तक प्रस्तुत करें, लिखित या मौखिक साक्ष्य/ पूनम भास्कर#
#हरदोई:- बिलग्राम- घटना के सम्बन्ध में 10 फरवरी तक प्रस्तुत करें, लिखित या मौखिक साक्ष्य/ पूनम भास्कर#
#हरदोई: 04 फरवरी 2025- उप जिला मजिस्ट्रेट बिलग्राम पूनम भास्कर ने अवगत कराया है कि विगत 15 नवम्बर 2024 को प्रातः 06 बजे ग्राम व पोस्टस सकतपुर जनपद हरदोई पवन प्रजापति अपनी माता रामवती के साइकिल से कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए सड़ियापुर गंगा घाट जा रहा था, थाना साण्डी के अन्तर्गत ग्राम बघराई गौशाला के निकट विपरीत दिशा से आ रही रोडवेज बस की जोरदार टक्कर से पवन प्रजापति आये 21 वर्ष की मृत्यु हो गयी थी और उसकी माता रामवती गम्भीर रूप से घायल हो गयी थी#
#हरदोई: एसडीएम ने बताया कि इस प्रकरण पर पवन प्रजापति के पिता/ रामवती के पति श्री रामनाथ ने पुत्र की मृत्यु हेतु मुआवजा एवं घायल पत्नी के ईलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने का अनुरोध परिवहन आयुक्त, लखनऊ से किया था। उन्होने कहा है कि उक्त प्रकरण की जांच अपर जिला मजिस्ट्रेट हरदोई ने उन्हें मजिस्ट्रीयल जांच के लिए नामित करते हुए स्पष्ट विस्तृत जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। एसडीएम ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि उक्त घटना के सम्बन्ध में यदि किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी हो अथवा कोई लिखित या मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता है तो वह 10 फरवरी 2025 तक उप जिला मजिस्ट्रेट बिलग्राम के कार्यालय समय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं#
No comments