#हरदोई:- आपत्ति 11 मार्च तक प्रस्तुत करें/ एसडीएम, सदर#
#हरदोई:- आपत्ति 11 मार्च तक प्रस्तुत करें/ एसडीएम, सदर#
#हरदोई: उप जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार ने सूचित किया है कि भूमि प्रबन्धक समिति ग्राम पंचायत भड़ायल परगना गोपामऊ ने ग्राम भड़ायल के 24 लोगों के नाम कृषि योग्य भूमि आवंटन प्रस्ताव प्रस्तावित किया है। उन्होने कहा कि इन प्रस्तावित व्यक्तियों के विरूद्व यदि किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो वह अपनी आपत्ति 11 मार्च 2025 तक प्रस्तुत करंे और निर्धारित तिथि तक आपत्ति प्राप्त न होने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी#
No comments