Breaking News

#हरदोई:- में ऐतिहासिक रामलीला मेले में 45 फुट के रावण का दहन#


#हरदोई:- में ऐतिहासिक रामलीला मेले में 45 फुट के रावण का दहन#

#हरदोई: में ऐतिहासिक रामलीला मेले में 45 फुट के रावण का दहन, मुस्लिम कारीगरों ने तैयार किया पुतला हरदोई के ऐतिहासिक नुमाइश व रामलीला मेले में इस वर्ष भी रावण दहन की भव्य तैयारी की गई है। 115 वर्षों से अधिक पुरानी इस परंपरा में गंगा- जमुनी तहज़ीब की मिसाल देखने को मिलती है। इस वर्ष 45 फुट ऊंचे रावण के पुतले का निर्माण लखीमपुर से आए मुस्लिम कारीगरों ने किया है, जो पिछले एक दशक से इस आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं। रावण का पुतला बनाने वाले कारीगर इंसाफ अली और उनके परिवार ने इसे अपनी परंपरा बना लिया है#

#राजीव सिंह "रिपोर्टर" खोज जारी है. 24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments