#नैमिषारण्य:- शिव साधना समागम में नेपाल के 700 श्रद्धालुओं ने किया नैमिष प्रवास#
#नैमिषारण्य:- शिव साधना समागम में नेपाल के 700 श्रद्धालुओं ने किया नैमिष प्रवास#
#नैमिषारण्य: बेनीगंज- शिव साधना के अदभुत समागम में नेपाल राष्ट्र के लगभग सात सौ लोगों ने एक सप्ताह तक चले आयोजन में भाग लिया#
#नैमिषारण्य: इस कार्यक्रम का आयोजन नेपाल राष्ट्र से आए गुरु मदन बाबा के श्री मदन भक्ति केंद्र, केंद्रीय समिति काठमांडू, नेपाल के तत्वाधान में अपने शिष्यों को पौराणिक तीर्थ नैमिषारण्य में प्रवास के साथ आयोजित किया। उन्होंने बताया इससे पूर्व आयोजित सभी 12 आयोजन नेपाल में किए गए है । यह भारत में उनका पहला आयोजन है । सभी आयोजन आदि बैद्यनाथ पिंडेश्वर महादेव की अनुकम्पा से संपन्न हो रहे है#
#मदन बाबा ने बताया यह आयोजन का उद्देश्य विश्व का कल्याण एवं आम जनों को मोक्ष की ओर अग्रसर करने के लिए किया गया#
#उन्होंने ने बताया उनके द्वारा शिव साधना के सोलह शिवरों के आयोजन का संकल्प लिया था । नैमिष धाम के हनुमान गढ़ी में आयोजित किया गया । 13वें विशेष शिव साधना आयोजन में भगवान शिव की ध्यान साधना ,भजन ,सत्संग ,महारुद्री एवं महा शिवरात्रि अनुष्ठान,रात्रि जागरणके साथ सवा करोड़ दीप प्रज्वलित कर यज्ञ का आयोजन कर अदभुत दैवीय ऊर्जा का संचार शिष्यों और आयोजन में शामिल लोगो में किया गया#
#दीप यज्ञ में सपरिवार शामिल हुए हनुमान गढ़ी के महंत पवन दास महाराज ने कहा अदभुत दीप यज्ञ था । ऐसा आयोजन नैमिष की धरती पर पहली बार हुआ है#
#नैमिष धाम स्थित चंद्रकला आश्रम ( नेपाली बाबा आश्रम) के महंत दिव्यानंद जी महाराज ने बताया भगवान शिव के उपासक गुरु मदन बाबा नेपाल राष्ट्र के प्रतिष्ठित संत है । नेपाल में इनके शिष्यों की बड़ी संख्या है । इनके द्वारा 88 हजार ऋषियों की तपस्थली में शिव साधना का अदभुत अनुष्ठान शिष्यों के प्रवास के साथ संपन्न हुआ । सभी यहां से साधन का आध्यात्मिक लाभ लेने के साथ तीर्थ प्रवास की ऊर्जा लेकर लौटे है#
No comments