#हरदोई:- प्रजापति ब्रह्मा कुमारी की ओर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकली#
#हरदोई:- प्रजापति ब्रह्मा कुमारी की ओर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकली#
#हरदोई: महाशिवरात्रि पर्व से पहले नगर में मुख्य मार्गों से प्रजापति ब्रह्मा कुमारी द्वारा देवी देवताओं की सुसज्जित झांकियो सहित शोभायात्रा निकाली गयी#
#प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की ओर से महाशिवरात्रि के पर्व से पहले प्रत्येक वर्ष शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में बुधवार को कलश शोभा यात्रा कस्बा शाहाबाद में मुख्य मार्गो से हर्षोल्ल्लास से निकाली गयी। शोभायात्रा में शिवलिंग, शंकर पार्वती, गणेश जी, दुर्गा जी आदि की सुंदर झांकियों ने सभी को मोहित किया।गाजेबाजे के साथ भक्तिमय वातावरण में सर पर कलश धारण किये दर्जनों महिलाओं ने भक्ति की अलख जगाई।हाथ में शिव ध्वज लिए हुए श्वेत वस्त्रधारी कन्याओं,बहनों ने जयकारे लगाए।यात्रा के मध्य में जगह जगह शिव बाबा का फूलमालाएं पहनाकर और पुष्पार्पण करके शोभायात्रा का स्वागत किया गया।अंत में ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र मो० चौक में झंडा के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ।शोभा यात्रा का संचालन बीके मालती, लबली, मीरा, कल्पना, राधा, सीता, रुचि, दुर्गा बहन द्वारा किया गया।इस यात्रा के दौरान अश्वनी कुमार गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, अजय कुमार दीक्षित, राजेश वर्मा, आलोक पाठक एवं नगर के विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित हुए#
No comments