Breaking News

#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सीएम डैशबोर्ड की बैठक#


#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सीएम डैशबोर्ड की बैठक#

#हरदोई: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय योजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाये। सभी सूचनाओं को विभागीय पोर्टल पर ससमय फीड कराया जाये। एआर को-ऑपरेटिव, उपायुक्त उद्योग को उनकी योजना के ई श्रेणी आने पर उन्होंने प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फेमिली आईडी बनाने के कार्य में तेजी लायी जाये। जन सुनवाई की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पोर्टल पर निस्तारण आख्या अपलोड करने से पहले अच्छी तरह से जाँच कर ली जाये। दैनिक जन सुनवाई का विस्तार अन्य महत्वपूर्ण विभागों तक किया जाये। यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक को निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण में समय व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#

No comments