#हरदोई:- शाहाबाद- प्रधान पर सरकारी आवास में धांधली वा लेवरी हड़पने का लगाया आरोप#
#हरदोई:- शाहाबाद- प्रधान पर सरकारी आवास में धांधली वा लेवरी हड़पने का लगाया आरोप#
#मजदूर ने अपनी लेवरी मागने की जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार#
#भड़के प्रधान ने दी चुनौतियां, सरकारी योजनाओं से कर दूंगा वंचित#
#हरदोई: शाहाबाद- विकासखंड टोंडरपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा तारागांव में सरकारी आवासों को लेकर सचिव व प्रधान की मिलीभगत से किया गया खिलवाड़,गरीब मजदूर सरकार की योजनाओं को देखकर अधिक खुश होता है, कि अबकी बार हम गरीबों को झुग्गी झोपड़ी में रहना नहीं पड़ेगा, लेकिन यहां कुछ ऐसे भ्रष्ट अधिकारी गरीब मजदूरों का आशियाना छीन कर अपना भरण-पोषण कर रहे हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी रामकरण ने प्रधान अमर सिंह पर आरोप लगाया है, कि हमसे आवास की पहली किस्त में ही ₹20,000 ले लिए हैं,जिसके कारण हमारा आवास अधूरा ही रह गया है, और तो और आवास की लेवरी देने से मुकर रहें हैं,उपर से चुनौतियां दे रहे हैं, कि कोई भी सरकारी योजना का लाभ तुम्हें नहीं मिल ने दूँगा, ऐसे ही अन्य लोगों से भी 20,000 व किसी पर 30,000 हर लाभार्थी से वसूला गया है, जिसके कारण हमारे गांव के आवास अभी बहुत अधूरे पड़े हैं,दोनों ने मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना को लूट लिया है, उच्च अधिकारियो से सांठगांठ कर बंदर बाँट कर लिया गया#
#जहां ब्लाक की दर्जनों महिलाएं प्रधान चयनित की गई हैं, लेकिन कोई भी प्रधान महिला ब्लॉक परिसर में ना कोई मीटिंग करने आती है, और ना ही किसी बिल वाउचर पर हस्ताक्षर करने आती हैं, ज्यादातर ब्लॉक में प्रधान प्रतिनिधि ही प्रधानी चलते नजर आ रहे हैं, आखिर यह कार्य ब्लॉक परिसर में कौन करा रहा है, ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की जांच करने का विषय है#
No comments