Breaking News

#हरदोई:- सदस्य महिला आयोग ने जिलाधिकारी से की चर्चा#


#हरदोई:- सदस्य महिला आयोग ने जिलाधिकारी से की चर्चा#

#हरदोई: महिला आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती सुजीता कुमारी ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से मुलाक़ात की। माननीय सदस्य ने जिलाधिकारी के समक्ष सुनवाई के दौरान आने वाले महिला उत्पीड़न के मामलों को रखा। जिलाधिकारी ने तत्काल वर्चुअल माध्यम से सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि माननीय सदस्य की जन सुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कराया जाये। निस्तारण के उपरांत महिला आयोग को भी अवगत कराया जाये। घरेलू हिंसा के मामलों में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। माननीय सदस्य ने महिलाओं के उत्पीड़न से सम्बंधित विभिन्न आयामों पर जिलाधिकारी से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने जनपद हरदोई की प्रशासनिक मशीनरी में नारी शक्ति के पर्याप्त प्रतिनिधित्व की सराहना की। जिलाधिकारी ने जनपद में की जाने वाली जन सुनवाई में आधुनिक तकनीक प्रयोग व पर्ची व्यवस्था के बारे में माननीय सदस्य को बताया। माननीय सदस्य ने जनपद की जन सुनवाई प्रणाली की सराहना की और आगे की जाने वाली जन सुनवाई में पर्ची व्यवस्था को लागू करने को कहा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, उप जिलाधिकारी राकेश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम, सामाजिक कार्यकर्ता अलका गुप्ता आदि उपस्थित रहे#

No comments