Breaking News

#हरदोई:- पीएम श्री केवी हरदोई के बच्चों का कृषि विज्ञान केंद्र भ्रमण#


#हरदोई:- पीएम श्री केवी हरदोई के बच्चों का कृषि विज्ञान केंद्र भ्रमण#

#हरदोई: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हरदोई के कक्षा 1 से 5 के छात्रों को आज कृषि विज्ञान केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। यह भ्रमण प्राचार्य मोहम्मद राशिद के निर्देशन में आयोजित किया गया। प्राचार्य महोदय ने विद्यालय से छह बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया#

#कृषि विज्ञान केंद्र में वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. के. के. सिंह और वैज्ञानिक (उद्यान) डॉ. डी. बी. सिंह ने बच्चों को विभिन्न फसलों, उनकी देखभाल और आधुनिक कृषि तकनीकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने जैविक खेती, फसल संरक्षण और जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान किया#

#बच्चों ने इस शैक्षिक भ्रमण का भरपूर आनंद लिया और कृषि के महत्व को समझते हुए कई नई बातें सीखीं। इस दौरान शिक्षकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें कृषि से जुड़े रोचक तथ्यों से अवगत कराया#

#विद्यालय प्रबंधन की ओर से यह प्रयास बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने और कृषि के प्रति रुचि विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा। बच्चों ने इस अनुभव को न केवल मनोरंजक बल्कि ज्ञानवर्धक भी बताया#

No comments