#हरदोई:- छात्रों को पौध नर्सरी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी#
#हरदोई:- छात्रों को पौध नर्सरी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी#
#हरदोई: कृषि विज्ञान केंद्र हरदोई प्रथम पर श्री पीएम केंद्रीय विद्यालय मालिहा मऊ के 300 से अधिक छात्रों ने भ्रमण किया इस अवसर पर केंद्र के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर के के सिंह ने समस्त छात्रों को खाद्यान्न दलहन तिलहन फसलों के बारे में जानकारी दी तत्पश्चात केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉक्टर डीबी सिंह ने समस्त बच्चों को केंद्र के समस्त इकाइयों का भ्रमण कराया एवं क्रापकैफेटेरिया पोषण वाटिका अजोला बर्मी कंपोस्ट एवं नाडेप कंपोस्ट कुक्कुट पालन तथा पौध नर्सरी के बारे मे विस्तृत जानकारी दी इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद राशिद, श्री सूरज, श्रीमती उमा शर्मा, श्री सत्येंद्र शंकर एवं विद्यालय के अन्य अध्यापक उपस्थित रहे#
No comments