#हरदोई:- न्यायोचित ढंग से हो क्लस्टर आवंटन#
#हरदोई:- न्यायोचित ढंग से हो क्लस्टर आवंटन#
#हरदोई: कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने खण्ड विकास अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से सचिवों को आवंटित क्लस्टरों के सम्बन्ध में बात की। जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत सचिवों को क्लस्टर आवंटन न्यायोचित ढंग किया जाये। किसी भी सचिव को 2 से अधिक क्लस्टर आवंटित न किये जाएं। सचिवों को पास पास के क्लस्टर ही दिए जाएं। आबादी का भी यथा संभव ध्यान रखा जाये। उन्होंने जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिए कि तीन दिन के अंदर क्लस्टर आवंटन से सम्बंधित पत्रावली प्रस्तुत की जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments