#हरदोई:- जिलाधिकारी ने पुनः अपनी टीम को याद दिलाया उसका बल, हमारी टीम काफ़ी क्षमतावान: मंगला प्रसाद सिंह#
#हरदोई:- जिलाधिकारी ने पुनः अपनी टीम को याद दिलाया उसका बल, हमारी टीम काफ़ी क्षमतावान: मंगला प्रसाद सिंह#
#हरदोई: फॉर्मर रजिस्ट्री के सम्बन्ध में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने एक बार पुनः अपनी टीम का उत्साह बढ़ाते हुए कहा है कि उनकी टीम काफ़ी क्षमतावान है। सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी कार्य की प्रगति को लगातार बनाये रखें क्योंकि यह हमारे अन्नदाताओं के हितों से सम्बंधित है। अन्नदाता किसान शासन व प्रशासन की प्राथमिकताओं में हैं। विदित रहे कि नये साल के प्रथम दिन जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने वर्चुअल माध्यम से वर्चुअल माध्यम से सभी सम्बंधित अधिकारियों को बधाई सन्देश देने के साथ ही उन्हें उनका बल याद दिलाया था। अधिकारियों व उनके कर्मचारियों ने भी अनवरत परिश्रम से जनपद को नये वर्ष के प्रथम माह के अंतिम दिन तक कुल फॉर्मर रजिस्ट्री की संख्या के मामले में 74वें स्थान से प्रथम स्थान पर पहुँचा दिया। प्रतिशत के मामले में भी जनपद प्रदेश में दूसरे स्थान पर पहुँच गया। जिलाधिकारी ने पुनः एक बार अपनी राजस्व व कृषि विभाग की टीम को उनका बल याद दिलाया है जिससे जनपद चन्द दिनों में ही प्रतिशत के मामले में भी प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ होगा#
No comments