#हरदोई:- बिलग्राम- मिट्टी खनन की परमिशन होने के बावजूद भी सदर तहसीलदार ने पकडी एक ट्रैक्टर ट्राली#
#हरदोई:- बिलग्राम- मिट्टी खनन की परमिशन होने के बावजूद भी सदर तहसीलदार ने पकडी एक ट्रैक्टर ट्राली#
#ट्रैक्टर मालिक ने सदर तहसीलदार व उनके ड्राइवर रामचरित पर लगाया मारपीट व गाली गलौज का आरोप#
#तहसील बिलग्राम क्षेत्र के चचरापुर गांव में ओम प्रकाश शिव शर्मा के खेत से मिट्टी खोदने की थी परमिशन#
#अल्पना ब्रिक फील्ड भट्ठे की रॉयलटी पर ठेकेदार किसान के खेत से उठा रहे थे मिट्टी#
#जेसीबी ठेकेदार सुधीर वर्मा ने तहसीलदार व उनके ड्राइवर रामचरित पर ट्रैक्टर ट्राली मालिक को पीटने व गाली गलौज करने का लगाया आरोप#
#आरोप सदर तहसीलदार के ड्राइवर रामचरित द्वारा जेसीबी ठेकेदार सुधीर वर्मा से फोन पर की जा रही थी पैसों की मांग#
#बिलग्राम तहसील क्षेत्र में सदर तहसीलदार ने की कार्रवाई#
#फिल्हाल ट्रेक्टर ट्राली को सदर तहसीलदार ने कब्जे में लेकर कोतवाली शहर भेज दिया हैं#
#थाना सांडी तहसील बिलग्राम इलाके के ज्ञानपुरवा नहर के बीच में पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्राली#
आईये सुनते हैं क्या कुछ कहना हैं जेसीबी ठेकेदार सुधीर वर्मा और ट्रैक्टर ट्राली मालिक का#
No comments