Breaking News

#हरदोई:- प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय दर्शन के प्रणेता, परम श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी#

#हरदोई:- प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय दर्शन के प्रणेता, परम श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी#

__________________________________

हरदोई:- पिकअप डाले पर लदा तीन कुंतल मांस सहित पिहानी पुलिस ने तीन को लिया हिरासत में#

#हरदोई: एएसपी मार्तंड प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पिहानी कोतवाल विद्यासागर पाल ने मांस से लदा एक पिकअप पकड़ा है। करीब तीन  कुंतल मांस बरामद हुआ है। तीन आरोपी भी पकड़े गए। मांस #बरेली से #गोपामऊ ले जाया जा रहा था। पकड़े गए मांस का नमूना पशु चिकित्सक से भरवाया जा रहा है। बताते चले की बरेली से गोपामऊ में प्रतिबंधित मांस की बिक्री की शिकायत काफी दिनों से उच्च अधिकारियों से चल रही थी#

#मुखबिर की सूचना पर एडिशनल एसपी मार्तंड प्रकाश सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ गोपामऊ चुंगी गोपामऊ रोड पर मंगलवार तड़के पिकअप व तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। एडिशनल एसपी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मांस को पशु चिकित्सालय के डॉक्टर से परीक्षण करवाया जा रहा है। प्रतिबंधित मांस निकलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी#

#मंगलवार सुबह एडिशनल एसपी मार्तंड प्रकाश सिंह को सूचना मिली कि प्रतिबंधित पशुओं भरा मांस ले जाया जा रहा है। उन्होंने रोड पर बैरीकेटिंग लगा दी। करीब साढ़े छः बजे पिकअप आया। पिकअप  डाला खुलवाकर देखा गया तो उसमें करीब तीन कुंतल मांस बरामद हुआ। पकड़े गए तीनों आरोपियों को पकड़कर थाने लाया गया#

#एएसपी ने खुद की पूछताछ- पिहानी में मांस पकड़े जाने की सूचना मिलते वहां पहुंचे एएसपी पश्चिमी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने पहले तो सारे मामले की गहराई से पड़ताल की,उन्होने हिरासत में लिए गए आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की। श्री सिंह ने कहा प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा,साथ ही उनके मददगारों को भी ऐसा सबक सिखाया जाएगा,जिसे अपनी सारी ज़िंदगी नहीं भूल पाएंगें#

#दीवान की भूमिका संदिग्ध, गिर सकती है गाज#

#मांस की तस्करी के मामले में पिहानी कोतवाली में तैनात एक दीवान की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। साथ ही कहा जा रहा है कि अगर आरोप सच साबित हुआ तो दीवान के ऊपर गाज गिरना तय है।एएसपी पश्चिमी श्री सिंह ने सारे मामले की गहराई से छानबीन करने के निर्देश दिए है कि इस काम में जो भी शामिल होगा,उसे भी नहीं बख्शा जाएगा#

________________________________

#बहराइच: में भीषण हादसा- कार और डंपर की टक्कर में सेना के जवान समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, परिजनों में चीत्कार#

#लखनऊ एयरपोर्ट से 4.5 महीने तक दिन में उड़ानें बंद#

#लखनऊ: एयरपोर्ट पर 1 मार्च से 15 जुलाई तक दिन में सभी उड़ानें रहेंगी रद्द!  केवल रात में उड़ानों को लैंडिंग और टेकऑफ की अनुमति। रनवे मरम्मत के चलते एयरपोर्ट अथॉरिटी का बड़ा फैसला, 80+ उड़ानें रोज़ाना होंगी प्रभावित, 20 हज़ार यात्रियों को मिलेगा टिकट रिफंड। दिन में उड़ानें बंद रहने का फायदा कानपुर एयरपोर्ट को मिलेगा#

#प्रयागराज- माघी पूर्णिमा का स्नान पर्व कल,कुंभ मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित,माघी पूर्णिमा स्नान के साथ कल्पवासी होंगे विदा,कल्पवासी अपने-अपने घरों के लिए होंगे रवाना,स्नान घाट और मेला क्षेत्र की बढ़ाई गई सुरक्षा#

#लखनऊ- सीएम योगी के आदेश पर महाकुंभ भेजे गए 28 अफसर, सचिव, ओएसडी, एडीएम, एसडीएम रैंक के अफसर शामिल, महाकुंभ के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट रैंक के अफसर शामिल, प्रयागराज महाकुंभ में 17 फरवरी तक किए गए तैनात, महाकुंभ में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़ को देखते फैसला,सीएम के आदेश पर 28 अफसरों को प्रयागराज भेजा गया#

#लखनऊ- मोहलत खत्म, नीलाम होंगी जालसाज राशिद की संपत्तियां, दुबई भागे शाइन सिटी घोटाले के मास्टरमाइंड राशिद, घोटाले के मास्टरमाइंड के पेश होने का समय खत्म, निवेशकों के साथ 60 हजार करोड़ रुपये की ठगी की थी, राशिद नसीम की संपत्तियों को जल्द नीलाम किया जाएगा, शाइन सिटी के सीएमडी राशिद को मिली थी मोहलत, ईडी की विशेष अदालत ने 7 फरवरी तक का दिया था समय#

#लखनऊ-ड्रोन सर्वे से अवैध निर्माणों की निगरानी करेगा एलडीए, अवैध निर्माण पर हाईकोर्ट की सख्ती के बाद होगी निगरानी,एलडीए ड्रोन के जरिये सर्वे करवाकर इनकी निगरानी करेगा, सीलिंग, ध्वस्तीकरण के आदेश पर समय से अमल करेगा#

#अवैध निर्माण की निगरानी का काम एलडीए इंजीनियरों का है, वे अपने फायदे के लिए अवैध निर्माण कराने में शामिल हो जाते हैं, हाईकोर्ट में जिन 83 अपार्टमेंटों का मामला है, वह भी ऐसा ही है इंजीनियरों ने मिलीभगत कर इन्हें बनवाया, ध्वस्तीकरण के आदेश हुए तो उन पर अमल नहीं किया गया,  इससे अवैध अपार्टमेंट बिक गए और लोग इनमें रहने लगे, दोषी इंजीनियरों पर 10 साल बाद भी कार्रवाई नहीं की गई, अब एलडीए ड्रोन से ऐसे निर्माण पर लगाम लगाएगी#

#लखनऊ- फ्लैट बिकवाने के नाम पर 9.89 करोड़ रुपये की ठगी, कैसरबाग थाने में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है, मेसर्स अट्रैक्टिव निर्माण प्रा.लि. के निदेशक ने कराई FIR, अनुपम प्रकाश पांडेय ने फ्लैट बिकवाने के नाम पर FIR कराई, 4 लोगों के खिलाफ 9.89 करोड़ रुपये धोखाधड़ी की FIR दर्ज , पीड़ित ने चिनहट के नौबस्ता कला में अपार्टमेंट बनवाया था#

#लखनऊ- 196 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट डिफॉल्टर , प्रदेशभर में फंस गए 20 हजार फ्लैट, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, आगरा, मेरठ, कानपुर में हैं प्रोजेक्ट, 196 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट डिफॉल्टर होकर एनसीएलटी पहुंचे , 10 हजार करोड़ रुपए कीमत के 20 हजार फ्लैट फंस गए हैं, इन प्रोजेक्ट्स पर बैंक से लेकर निवेशकों ने दर्ज कराए केस#

#लखनऊ- सिपाही भर्ती में पहले चरण में 4451 अभ्यर्थी पास,फिजिकल टेस्ट में 4451 अभ्यर्थी पास घोषित किए गए, प्रदेश में 12 जगहों पर हुई परीक्षा, 1225 अभ्यर्थी फेल, अब दूसरे चरण के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं#

#अयोध्या-अयोध्या में माघ पूर्णिमा पर भारी भीड़ की संभावना, भारी भीड़ की संभावना को लेकर स्कूल बंद किये गए,  अयोध्या में प्री-प्राइमरी से 12 तक के स्कूल बंद हुए,  11 से 14 फरवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश दिये,  अयोध्या डीएम ने सभी स्कूलों के लिए आदेश जारी किया, सभी प्रशासनिक कार्य पहले की तरह होते रहेंगे-डीएम, बोर्ड परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाएं समय पर कराई जाएंगी#

#बस्ती- स्कूल पढ़ने गई 10वीं की छात्रा का खेत में मिला बैग, खेत में मिला बैग, साइकिल और आपत्तिजनक सामान, छात्रा की अपहरण कर दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका , परिजनों का आरोप पुलिस मामले को छिपा रही, बगल के गांव के लड़के पर परिजनों ने लगाया आरोप, घटना की जानकारी पर पहुंची फॉरेंसिक टीम कर रही जांच, द्वारिका प्रसाद इंटर कॉलेज बारी घाट की छात्रा लापता, लालगंज थाना क्षेत्र के कोप गांव की घटना#

#कन्नौज- दिव्यांग ने रोडवेज चालक परिचालक को पिटवाया,दबंग दिव्यांग ने साथियों को बुलाकर की मारपीट, बस को कस्बे के अंदर ले जाने पर अड़ा था दिव्यांग,चालक ने मना किया तो फोन कर बुलाये अपने साथी,चालक परिचालक की पिटाई कर हमलावर हुए फरार, परिचालक ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ दर्ज कराया केस,गुरसहायगंज कोतवाली के पूर्वी बाईपास का मामला#

#मिर्जापुर-अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी,घटना में दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत, वाराणसी में दर्शन के बाद मुंबई वापस जा रहे थे, रफ्तार तेज होने की वजह से खड़ी ट्रक से टकराई,पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार निकाला बाहर, देहात कोतवाली क्षेत्र में बरकछा कलां की घटना#

#कन्नौज-तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकराई,बस चालक को नींद की झपकी आने से हादसा, हादसे में 5 लोग घायल,अस्पताल में कराया भर्ती, दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी बस हादसे का शिकार#

#ठठिया थाना क्षेत्र के 205 आलू मंडी की घटना#

#जालौन-आगे जा रही बस में ट्रक ने मारी पीछे से टक्टर, टक्कर लगने से ट्रक क्षतिग्रस्त, ड्राइवर फंसा,मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को निकलवाया,घायल ड्राइवर को उपचार के अस्पताल पहुंचाया ,कुम्भ जा रही बस की सारी सवारियां सुरक्षित हैं, कुठौंद क्षेत्र के बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे वे की घटना# 

#अयोध्या -6 मार्च से शुरू होगा मां कामाख्या धाम महोत्सव,6 मार्च से 12 मार्च तक चलेगा कामाख्या धाम महोत्सव,महोत्सव में लोक संस्कृतियों का होगा संगम,कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी भी होंगे शामिल#

#अयोध्या -हत्या के आरोपी की अवैध संपत्तियों पर चलेगा बुलडोजर,आरोपी अर्पित ने सट्टेबाजी से अर्जित की है अकूत संपत्ति,मामले में आय व्यय का ब्यौरा खंगाल रही पुलिस, संपत्तियों के दम पर अर्पित ने पाल रखे थे गुर्गे#

#करंट कोतवाली क्षेत्र के बनबीरपुर में की थी हत्याएं#

#बदायूं-जामा मस्जिद मामले की आज होगी सुनवाई,नीलकंठ महादेव मंदिर होने का किया गया है दवा,18 जनवरी को पिछली सुनवाई नहीं हो सकी थी,मुकेश पटेल ने 2022 में किया था मंदिर होने का दावा#

#बदायूं के सिविल कोर्ट में दायर हैं याचिका#

#लखीमपुर-सामूहिक विवाह के टेंडर खुलना शुरू हुए,टेंडर घपलेबाजी के बाद नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया,टेंडर प्रक्रिया में 13 फर्मों की दावेदारी सामने आई,पूर्व DSWO और पटल सहायक की मिलीभगत, फर्म गीत रिज़ॉर्ट को दिए गए टेंडर को निरस्त किया गया था#

#सामूहिक विवाह योजना पर सीडीओ कड़ी नजर बनाए हुए हैं#

#अमेठी-दो सगे भाई भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने,भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर हुआ चयन,चयन होने पर परिवार और गांव में दिखी खुशी,नवनीत त्रिपाठी व सहयोग त्रिपाठी का हुआ है चयन,SSC तकनीकी माध्यम से दोनों भाइयों ने पाई सफलता, सदर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने दी बधाई, जनपद के बेलखौर गांव के निवासी है दोनों भाई#

#अमेठी-ठंड कम होते ही विद्यालय के संचालित समय बदला,बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश,अब 9 बजे से 3 बजे तक होगा विद्यालय का समय#

#मथुरा-आए दिन बांके बिहारी मंदिर में होती है मारपीट, कई सेवादारों ने मुंबई से आए श्रद्धालुओं को पीटा, बीच बचाव में आए अन्य श्रद्धालुओं को भी पीटा, 2 महिला समेत 3 श्रद्धालु गंभीर रूप से हुए घायल,जगमोहन में जाकर प्रसाद चढ़ाने को लेकर हुआ था विवाद#

#वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर का मामला#

No comments